img-fluid

आजम खान के गढ़ में बीजेपी प्रत्याशी ने 42 हजार वोटों के अंतर से दर्ज की जीत

June 26, 2022


रामपुर । उत्तर प्रदेश (UP) में सपा के दिग्गज नेता (SP Veteran Leader) आजम खान का गढ़ (Azam Khan’s Citadel) माने जाने वाली रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha Seat) पर हुए उपचुनाव (By-election) में बीजेपी प्रत्याशी (BJP Candidate) घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) ने 42 हजार वोटों के अंतर से (By a Margin of 42 Thousand Votes) जीत हासिल की है (Won) । उन्होंने सपा प्रत्याशी और आजम के करीबी आसिम राजा को परास्त किया है।


इसके अलावा आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह जीत कर्मठ कार्यकर्ताओं की जीत है। एक ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, “आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है। भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है। आभार आजमगढ़ वासियो!”

वहीं आजमगढ़ में बसपा प्रत्याशी शाह आलम ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, “मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं। हमारी पार्टी प्रमुख मायावती ने जो कुछ भी संभव था वो किया। मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। हमारा संदेश जनता तक नहीं पहुंच सका और हमारे प्रयासों में कुछ कमी रह गई।हम 2024 में फिर से लड़ेंगे।”

रामपुर में सपा उम्मीदवार आसिम राजा ने आरोप लगाया कि रामपुर में चुनावों को हथिया लिया गया। लोगों को मतदान तक नहीं करने दिया। जहां 600 मतदान डाले जाने थे वहां 4 वोट डाले गए। जहां 500 वोट डाले जाने थे वहां 9 वोट डाले गए। लोग चुनाव के लिए इतने उदासीन नहीं हैं। बता दें कि यूपी की रामपुर और आजमगढ़ के अलावा पंजाब की एक लोकसभा सीट संगरुर पर उपचुनाव के नतीजे आज आ चुके हैं, जिसमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की है।

Share:

Health Tips: Body को Flexible बनाता है घी, सेवन करने से मिलेंगे कमाल के फायदे

Sun Jun 26 , 2022
नई दिल्‍ली। स्लिम और फिट बॉडी(slim and fit body) के साथ ही हर किसी की चाहत होती है कि उनका शरीर फ्लेक्सिबल (Flexible ) भी हो. ताकि रुटीन लाइफ को ठीक तरह से जीने के साथ ही ले डांस मूव्स और डेली लाइफ स्वैग को इंजॉय कर सकें. तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved