जोशीमठ । बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर (On Badrinath National Highway) बिरही के पास (Near Birahi) चट्टान टूटने से (Due to Rock Break) हाईवे बंद हो गया है (Highway Closed) । बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जा रहे (Going to Badrinath Dham and Hemkund Sahib) यात्री (Passengers) फंस गए हैं (Stranded) ।
सुबह करीब 7:30 बजे भारी बारिश के बीच चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों के पहिए रविवार सुबह थम गए। बदरीनाथ हाईवे पर अचानक चट्टान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिस कारण यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। हाईवे खोलने के प्रयास जारी है, लेकिन फिलहाल यहां यात्रियों को हाईवे खुलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उत्तराखंड में मौसम को देखते हुए पहले ही मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved