• img-fluid

    78 साल पहले डूबा था अमेरिका का जहाज, 23 हजार फीट की गहराई में मिला मलबा

  • June 26, 2022

    मनीला । फिलीपीन सागर (Philippine Sea) में खोजकर्ताओं को डूबे हुए जहाज (ship) का मलबा मिला है. इसकी खास बात यह है कि यह अब तक का सबसे गहराई में मिलने वाला जहाज है. खोजकर्ताओं ने इसे 22,621 फीट (6,895 मीटर) की गहराई में खोजा है.

    जहाज यूएसएस सैमुअल बी रॉबर्ट्स (USS Samuel B Roberts) के अवशेषों को हाल ही में, अरबपति खोजकर्ता विक्टर वेस्कोवो (Victor Vescovo) और सोनार विशेषज्ञ (Sonar specialist) जेरेमी मोरिजेट (Jeremie Morizet) ने खोजा है. इस जहाज को सैमी बी (Sammy B) भी कहा जाता है.


    यह 306 फुट लंबा जहाज एक मारक जहाज था, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका की नौसेना के लिए बनाया गया था. लेटे खाड़ी (Leyte Gulf) की बड़ी लड़ाई का हिस्सा रहे बैटल ऑफ समर (Battle off Samar) में, जापान के साथ आमने सामने की लड़ाई के दौरान, अक्टूबर 1944 में ये पानी में डूब गया था. इस जहाज में 224 क्रू मेंबर्स थे, जिसमें से 89 जहाज के साथ ही डूब गए थे.

    इस जहाज की लोकेशन के बारे में सटीक जानकारी नहीं थी. सबमर्सिबल व्हीकल और सोनार-बीमिंग जहाजों के इस्तेमाल से, कैलाडन ओशनिक (Caladan Oceanic) के संस्थापक वेस्कोवो और EYOS खोज दल ने, 17 और 24 जून के बीच छह डाइव कीं. 18 जून को तीन-ट्यूब वाले टॉरपीडो लांचर की मदद से, वे मलबा ढूंढने में कामयाब रहे.

    गोताखोरों ने सैमी बी को 22,621 फिट की गहराई में, दो टुकड़ों में टूटा हुआ पाया. यह अब तक का खोजा गया सबसे गहरा मलबा है. इससे पहले, वेस्कोवो ने पिछले साल 21223 फीट की गहराई में यूएसएस जॉनस्टन को खोजा था.

    Share:

    पैगंबर टिप्‍पणी विवाद : नूपुर शर्मा पुलिस के सामने नहीं हुई हाजिर, सोमवार को फैसला लेगी मुंबई पुलिस

    Sun Jun 26 , 2022
    नई दिल्‍ली । बीजेपी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने को लेकर अपने खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के समक्ष पेश नहीं हुईं. एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved