img-fluid

महिला क्रिकेटः भारत ने 2nd T20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त

June 26, 2022

दांबुला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला (three match t 20 series) के दूसरे मैच (second match) में श्रीलंका (Sri Lanka) को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त (2-0 unbeatable lead) हासिल कर ली है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाए, जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई और 3.3 ओवर में 30 रन जोड़ दिये। ओशाडी रानासिंघे ने शेफाली को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। शेफाली ने 10 गेंदो पर 17 रन बनाए। इसके बाद छठें ओवर में सभिनेनी मेघना (17) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। 11वें ओवर में 86 के कुल स्कोर पर इनोका रानाविरा ने मंधाना (39) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। इसके बाद जेमिमाह रौड्रिगेज (03) और यास्तिका भाटिया (13) के विकेट भी जल्दी-जल्दी गिर गए।


कप्तान हरमनप्रीत कौर (31) और दीप्ती शर्मा (05) ने इसके बाद कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 19.1 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दी। इससे पहले विशमी गुणरत्ने (45) और चमारी अट्टापट्टू (43) के बीच 87 रनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 125 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने और चमारी अट्टापट्टू ने पहले विकेट के लिए 13.4 ओवरों में 87 रन जोड़े। इस साझेदारी को पूजा वस्त्राकर ने तोड़ा। उन्होंने अट्टापट्टू (43) को राधा यादव के हाथों कैच कराया। इसके बाद 17वें ओवर में 106 के कुल स्कोर पर विशमी को हरमनप्रीत कौर ने अपना शिकार बनाया। विशमी ने 45 रन बनाए।

इसके बाद श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 2, रेणुका सिंह, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत कौर ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रणजी ट्रॉफीः मप्र ने पहली पारी में बनाए 536 रन, मुम्बई की दूसरी पारी में 113 रनों पर दो विकेट गिरे

Sun Jun 26 , 2022
बैंगलुरु। रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच (Ranji Trophy final matches) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने मुम्बई (Mumbai) के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में शनिवार को चौथे दिन मध्य प्रदेश ने पहली पारी में मुम्बई के 374 रनों के जवाब में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved