img-fluid

पटना में फिर टला विमान हादसा, टेकऑफ से पहले रनवे पर रोकी गई स्पाइस जेट की फ्लाइट

June 25, 2022

पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna, the capital of Bihar) एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, स्पाइस जेट का एक विमान पटना से गुवाहाटी (Patna to Guwahati) के लिए टेकऑफ करने ही जा रहा था कि कुछ ही सेकेंड पहले उसे रनवे पर रोकना पड़ा। इसकी पीछे तकनीकी कारण बताया जा रहा है। जिस समय प्लेन रोका गया, उस समय तक सभी यात्री (passenger) प्लेन में सवार थे और कुछ ही समय में प्लेन उड़ने जा रहा था। अचानक तकनीकी खराबी (technical fault) की बात पता चलते ही हड़कंप मच गया। तुरंत विमान को रोकने के बाद उसे रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।

पटना से गुवाहाटी जा रहे विमान में रनवे पर आई गड़बड़ी को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता का बयान आया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि 25 जून को स्पाइसजेट क्यू 400 विमान उड़ान एसजी-3724 सेक्टर पटना गुवाहाटी का संचालन कर रहा था। टेकऑफ रोल के दौरान फ्यूजलेज डोर चेतावनी लाइट जलने के उपरांत विमान के टेक-ऑफ को टाल दिया गया तथा विमान को वापस पार्किंग खंड में लाया गया।


पटना से गुवाहाटी जा रहे इस विमान में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, जदयू नेता अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, पूर्व विधायक बंटी चौधरी व अन्य कई लोग जा रहे थे। ये जनप्रतिनिधि पटना से गुवाहाटी जाने के बाद कामाख्या माता का दर्शन करने वाले थे। विमान को फिलहाल ग्राउंडेड कर दिया गया है। हैदराबाद से इंजीनियरों को बुलाकर रात 12 बजे भेजने की बात विमानन कंपनी द्वारा कही जा रही है। सभी यात्री सुरक्षा जांच एरिया में हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले ही पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ाने भरने वाले स्पाइसजेट विमान में आग लग गई थी। आग काफी ज्यादा खतरनाक थी। लेकिन पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। आग का पता लगते ही पायलट ने कुछ देर प्लेन को हवा में घुमाने के बाद आपातकाल लैंडिंग कर दी। विमान में करीब 186 लोग सवार थे जिनकी जान तक बात बन आई थी। अभी पिछले हादसे को लेकर ही चर्चाएं चल रही थीं कि अब एक बार फिर स्पाइसजेट में खराबी होने की वजह से सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल इस बारे में स्पाइसजेट ने कुछ बयान जारी नहीं किया है।

Share:

केबीसी में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार ने किया ये काम...

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh BHachchan) के गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) सीजन 5 में बड़ी जीत हासिल करने वाले पहले कंटेस्टेंट सुशील कुमार (Sushil Kumar) थे. इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई थी. साल 2011 में, एक IAS उम्मीदवार सुशील ने शो में 5 करोड़ रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved