• img-fluid

    बिहार में जातीय गणना के लिए जदयू ने नीतीश को दिया ‘धन्यवाद’, निकाली आभार यात्रा

  • June 25, 2022


    पटना । बिहार में (In Bihar) जातीय जनगणना (Caste Census) कराने के निर्णय को लेकर (About the Decision) शनिवार को जदयू के कार्यकर्ताओं (JDU Workers) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का आभार व्यक्त करने के लिए (To Express Gratitude) राजधानी पटना सहित (Including Capital Patna) राज्य के विभिन्न जिलों में (In Different Districts of the State) ‘आभार यात्रा’ निकाली (Took out Gratitude Journey) ।


    पटना में भी आभार यात्रा जेपी गोलंबर से आरंभ होकर कारगिल चौक (गांधी मैदान) तक निकाली गई। जिसमें जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
    उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। हम लोग उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि आम अवाम को इच्छा भी उन्हें धन्यवाद देने की थी। जातीय जनगणना होने से सबसे ज्यादा लाभ गरीबों को होगा। कमजोर तबका नीतीश कुमार की ओर बहुत उम्मीद से देख रहा है।

    जदयू के नेता निखिल मंडल ने कहा कि जिस प्रकार से जातीय गणना को लेकर शुरूआती दौर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से सोच रखा था वह अब बिहार में प्रारंभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच समाज के सभी तबकों को सरकारी योजनाओं का सही लाभ पहुंचाने के लिए जातीय गणना ही हो सकती है।

    उन्होंने कहा कि केंद्र में यह भले नहीं हो सका, लेकिन बिहार में छह महीने के अंदर गणना हो जाएगी। यह निश्चित रूप से बड़ी चीज है। आम भावना यही है कि नीतीश कुमार को इसके लिए आभार जताया जाए और इसी के प्रकटीकरण के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए हमलोग आभार यात्रा निकाल रहे हैं। बिहार सरकार को जातीय जनगणना कराने में 9 महीने लगेंगे और इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    Share:

    चुनाव से पहले चुनी मौत: सरपंच प्रत्याशी के पति ने जहर खाकर दी जान

    Sat Jun 25 , 2022
    मुरैना। मध्यप्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनाव (Municipal and Panchayat elections in Madhya Pradesh) का उत्साह बहुत अधिक दिख रहा है। प्रत्याशी और मतदाता दोनों ही तैयार है। इस बीच मुरैना जिले के अंबाह जनपद के रूपहटी गाँव (Rupahati village in Ambah district of Murana district) पंचायत के सरपंच प्रत्याशी (Sarpanch candidate) ने आत्महत्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved