img-fluid

दसवीं बोर्ड का रिजल्ट खराब रहा तो गांव वालों ने स्कूल पर जड़ दिया ताला

June 25, 2022


राजसमंद। राज्य और राजसमंद जिले में राजस्थान बोर्ड के दसवीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा, लेकिन जिले की पिपरड़ा ग्राम पंचायत में राजकीय हायर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट मात्र 19 प्रतिशत रहा। यानी 47 में से मात्र 9 बच्चे ही पास हुए। इससे ग्रामीणों में गुस्सा है और उन्होंने स्कूल पर ताला जड़ दिया है। गांव के लोग स्कूल के पूरे स्टाफ को ही बदलने की मांग कर रहे हैं।


पीपरड़ा गांव की सरपंच सीता बाई व उनके पति गणेशलाल ने बताया कि स्कूल में लंबे समय से गणित विषय का अध्यापक नहीं है। इस कारण 19 विद्यार्थी पूरक तथा शेष सभी बच्चे गणित विषय में फेल हो गए। इससे नाराज होकर गांव वालों ने शुक्रवार को पहले दिन स्कूल के मेनगेट पर ताला लगा दिया और स्टाफ बदलने की मांग रखी। सूचना मिलने के बाद राजसमंद सीबीईओ नरोत्तम दाधीच मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझाया और स्कूल के ताला खुलवाया।

गांववाले बोले- मोबाइल पर व्यस्त रहती हैं अध्यापिकाएं
सीबीईओ से बातचीत के दौरान गांव वालों ने बताया कि लंबे समय से स्कूल में गणित विषय के अध्यापक का पद रिक्त पड़ा हुआ है। स्कूल में दो ही अध्यापक हैं। शेष सभी अध्यापिकाएं हैं। जो कक्षाओं में लगातार मोबाइल पर व्यस्त रहती हैं। बच्चे भी स्कूल में मोबाइल लेकर आते हैं। जिससे स्कूल में पढ़ाई कम और मोबाइल ज्यादा चलाते हैं।

Share:

दिल्ली सरकार ने डीसीएचएफसी में किया 30 करोड़ रुपये निवेश, 100 करोड़ की हुई कमाई

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार (Kejariwal Government) ने अब तक दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन में (In DCHFC) 30 करोड़ रुपये का निवेश किया था (Invested Rs. 30 Crore ), जिसके एवज में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है (Earned More than Rs. 100 Crore ), जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved