img-fluid

रात में लड़की से की बात, सुबह मिलने 1500 KM दूर पहुंच गया लड़का, फिर…

June 25, 2022


नई दिल्ली: एक युवक सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर पहली डेट पर लड़की से मिलने विदेश चला गया. लेकिन वहां युवक के साथ जो कुछ हुआ, उसने उसका दिल तोड़ दिया. युवक ने बताया उसके साथ ऐसी घटना दो बार हुई, वो भी एक महीने के अंदर.

‘द मिरर’ के मुताबिक, 32 साल के डेविड स्टीवेन्सन अपने ‘दिल टूटने’ की कहानी शेयर करते हुए बताते हैं कि उन्हें अपनी पहली डेट से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. वो कहते हैं कि एक लड़की से उनकी खूब बातें होती थीं. ऐसे में उन्होंने लड़की से मिलने का प्लान किया और लड़की ने भी हां कर दिया. मुलाकात से एक रात पहले रात में भी डेविड की लड़की से बात हुई थी.

लेकिन जब डेविड स्पेन से ब्रिटेन उस लड़की से मिलने पहुंचे तो लड़की ने अचानक से जवाब देना ही बंद कर दिया. ये देखकर डेविड को तगड़ा झटका लगा और मजबूरन उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटना पड़ा. हालांकि, डेविड यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक अन्य लड़की से मुलाकात करने का प्लान किया. उससे भी डेविड की फोन पर बात होती थी. स्पेन लौटने के एक हफ्ते बाद डेविड ने फिर से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी और वहां के ब्रिस्टल एयरपोर्ट पहुंच गए.


लड़के को निराशा हाथ लगी
लेकिन एक बार फिर से डेविड को निराशा हाथ लगी. दरअसल, जिस लड़की ने उन्हें मिलने के लिए हां कहा था, वो एयरपोर्ट पहुंची ही नहीं. लड़की ने कोविड का हवाला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया. इस तरह एक महीने में डेविड को दो बार झटका लगा.

डेविड ने TikTok पर इस घटना को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्रिस्टल एयरपोर्ट पर अकेले बैठे नजर आ रहे हैं. The Apprentice सीरीज में काम कर चुके डेविड कहते हैं कि किसी को मिलने के लिए हां कहना और फिर मुकर जाना अच्छी बात नहीं है. ऐन मौके पर मिलने से मना करना, वो भी उस शख्स को जो हजारों किलोमीटर से दूर से आया हो, सच में बहुत गलत बात है. डेविड ने कहा कि मैं बहुत निराश हो गया था.

Share:

हफ्ते भर में इतना सस्ता हुआ सोना, 51 हजार से भी नीचे आया भाव

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में इस सप्ताह के अंत तक आते-आते सोने के दाम एक बार फिर 51 हजार रुपये से नीचे बंद हुए. 20 जून (सोमवार) को सप्ताह की शुरुआत में गोल्ड का रेट (Gold Rate) 51,064 रुपये था. वहीं, सप्ताह के अंत में गोल्ड का रेट मामूली गिरावट से साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved