• img-fluid

    MP : सरकारी आवास स्वीकृत न होने से नाराज लोगों ने की सहायक सचिव की हत्‍या

  • June 25, 2022

    शिवपुरी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के एक गांव में कथित तौर पर सरकारी आवास स्वीकृत न होने से नाराज लोगों ने पंचायत के सहायक सचिव की पीट-पीटकर हत्या (killing) कर दी और उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी परिवार सहित गांव से फरार हो गए हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered) कर जांच शुरू कर दी है।

    बता दें कि बदरवास थाना इलाके के सेमरी गांव के रहने वाले लखन जाट उर्फ रिंकू बड़ोखरा पंचायत में सहायक सचिव के पद पर पदस्थ था। लखन जाट बदरवास नगर के रिजोदी रोड पर भी रहता था। लखन अपने गांव सेमरी में था जिसकी हत्या आवास स्वीकृत न करने को लेकर कर दी गई।इसकी शिकायत फरियादी सतीश जाट पुत्र अर्जुन सिंह जाट ने बदरवास थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।


    सतीश जाट ने बताया कि मरघट शाला के कुआं के पास लखन जाट के साथ गांव के धर्मेंद्र धाकड़, कप्तान धाकड़, संजीव धाकड़ और विजय सिंह ने मिलकर गाली-गलौज की। इस दौरान धर्मेंद्र धाकड़ ने यह कहते हुए कि तूने कुटीर (आवास) की सूची में से मेरा नाम काट दिया अब वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा, जिसके बाद चारों ने मिलकर पहले लखन जाट उर्फ रिंकू की जमकर मारपीट की और फिर धर्मेंद्र ने लखन जाट का गला दबा दिया। इसके बाद चारों ने मिलकर लखन को कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

    जब लखन के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे जहां लखन जाट का शव उन्हें कुएं में पड़ा मिला। कुएं से लखन को निकाल कर परिजन बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    हत्या की शिकायत आज बदरवास थाने में पहुंचकर दर्ज कराई गई है। बदरवास थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अपने परिवार सहित गांव से फरार हैं, जिन्हें तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।

    Share:

    यशवंत सिन्हा ने मोदी और राजनाथ से मांगा समर्थन, आडवाणी से आशीर्वाद, सोमवार को भरेंगे नामांकन

    Sat Jun 25 , 2022
    नई दिल्ली। अगले माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के साझा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, पीएम नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोन कर समर्थन मांगा है। 84 वर्षीय सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय वित्त व विदेश मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved