img-fluid

शहर के पहले गांव की सरकार के चुनाव, सुबह से शुरू हुआ पंच-सरपंचों के लिए मतदान, 3 बजे के बाद मतदान स्थल पर ही होगी मतगणना

June 25, 2022

  • पंचों की सरकार का मतदान

इंदौर। शहर से पहले गांव की सरकार बनने के लिए आज इंदौर, महू, देपालपुर एवं सांवेर जनपद पंचायत में पंच, सरपंच के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसको लेकर मतदाताओं में उत्साह है। 3 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना भी कर दी जाएगी। गर्मी के कारण सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे ही मतदाताओं की भीड़ लग गई। धूप तेज होने के बाद मतदाताओं की संख्या भी कम होने लगी। चारों जनपद पंचायत में कुल 1217 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 212 संवेदनशील एवं 70 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं।


रामपीपलिया और बीजूखेड़ी के 5 मतदान केंद्रों पर साढ़े 9.30 तक हुआ 25 प्रतिशत मतदान
मांगलिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपीपलिया और बीजूखेड़ी के 5 मतदान केंद्रों पर 9.30 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हो चुका है। रामपीपलिया के माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 213 में कुल 946 मतदाता हैं, जिसमें से 105 महिला एवं 90 पुरुषों ने 9.30 बजे तक मतदान कर दिया था। इसी प्रकार बीजूखेड़ी के सरकारी स्कूल के मतदान क्रमांक 212 में कुल 603 मतदाताओं में से 212 तथा गारी पीपलिया के गंगाघाटी प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान क्रमांक में से कुल 590 मतदाताओं में से 130 ने मतदान किया था।

ग्राम कोटवारों ने संभाली सुरक्षा की कमान
सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ ग्राम कोटवारों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। वे हाथों में लाठियां लेकर मतदाताओं से मतदान केंद्र से 50 मीटर की दूरी में गाड़ी पार्किंग करवा रहे हैं।

Share:

राष्ट्रपति चुनावः लंबी बैठकों के बाद विपक्ष ने यशवंत सिन्हा के नाम पर लगाई थी मुहर, CPM नाखुश

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली। लंबी बैठकों और तीन बड़े नेताओं के इनकार के बाद विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार (opposition presidential candidate) के नाम पर मुहर लग सकी थी। हालांकि, अब खबर है कि पश्चिम बंगाल की सीपीएम इकाई (West Bengal’s CPM unit) ने यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के नाम से असंतुष्ट नजर आ रही है। पार्टी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved