img-fluid

भारत के गेहूं निर्यात प्रतिबंध से बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, रूस से मांगी मदद

June 25, 2022

नई दिल्ली । भारत (India) के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध (Wheat export ban) लगाने से कई देश खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं जिनमें पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) भी शामिल है. बांग्लादेश भारत से अपने जरूरत का गेहूं खरीदता था लेकिन अब प्रतिबंध के कारण उसे अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है. बांग्लादेश की सरकार और कारोबारी अधिकारियों ने बताया कि अब बांग्लादेश अपने गेहूं की आपूर्ति को सुरक्षित करने के लिए रूस से बात कर रहा है.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश रूस से गेहूं खरीद की कोशिश इसलिए कर रहा है ताकि उसे दूसरे विकल्पों की अपेक्षा कम कीमतों पर गेहूं मिल सके. बांग्लादेश खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूस से गेहूं के सौदे को अंतिम रूप देने के लिए बांग्लादेश ने गुरुवार को रूस के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की है.


नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा, ‘हम शुरू में रूस से कम से कम दो लाख टन गेहूं मांगेंगे.’ बांग्लादेश खाद्य मंत्रालय से जब इस संबंध में सवाल किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला.

भारत से सबसे अधिक गेहूं खरीदता है बांग्लादेश
बांग्लादेश लगभग 70 लाख टन गेहूं का आयात करता है और पिछले साल इसमें से दो तिहाई से अधिक भारत से आयात किया गया था. भारत के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध के बाद बांग्लादेश ने दूसरे देशों से गेहूं खरीदने की कोशिश की लेकिन उसे उतने ही गेहूं के लिए काफी अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. इसे देखते हुए बांग्लादेश ने उन देशों से महंगे गेहूं के सौदों को रद्द कर दिया है.

एक वैश्विक ट्रेडिंग फर्म के मुंबई स्थित एक डीलर ने बताया कि बांग्लादेश भारतीय गेहूं की लागत और माल ढुलाई का प्रति टन 400 सौ डॉलर (31,303 रुपये) से कम का भुगतान कर रहा था लेकिन अब दूसरे आपूर्तिकर्ता प्रति टन 460 डॉलर (लगभग 36 हजार रुपये) में उसे गेहूं दे रहे हैं. इससे बांग्लादेश में गेहूं और आटे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

मई के महीने में बांग्लादेश में महंगाई आठ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बांग्लादेश का गेहूं स्टॉक भी तीन सालों में सबसे कम 1 लाख 66 हजार टन पर पहुंच गया है.

एक ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म के साथ काम कर रहे नई दिल्ली के एक डीलर ने कहा, ‘कई देश हैं जो बांग्लादेश को गेहूं की आपूर्ति कर सकते हैं, लेकिन प्रमुख मुद्दा कीमत है. रूस बांग्लादेश को वैश्विक कीमतों पर छूट की पेशकश कर सकता है. बांग्लादेश शुरू में रूसी गेहूं की थोड़ी मात्रा खरीदेगा और अगर भुगतान से लेकर गेहूं की शिपिंग, सबकुछ ठीक रहा तो वो गेहूं खरीद में बढ़ोतरी करेगा.’

रूस से गेहूं खरीद में भी मुश्किलें
बांग्लादेश को रूस से गेहूं खरीद पर फायदा तो होगा लेकिन खरीद की प्रक्रिया को लेकर अभी दोनों देशों के बीच संशय बरकरार है. यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर पश्चिमी देशों और अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाया है जिस कारण वो डॉलर में व्यापार नहीं कर पा रहा है. बांग्लादेश के लिए भी ये एक बड़ी चुनौती है कि वो रूसी गेहूं का भुगतान कैसे करे.

इस पर बांग्लादेश के सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘बैठकों में भुगतान समेत सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. देखते हैं, क्या होता है.’

Share:

मंगल के मेष राशि में प्रवेश से सावधान रहें ये 4 राशि वाले लोग, मुश्किलें बढ़ाएंगे ग्रहों के सेनापति

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली। ज्योतिष (Astrology) में मंगल ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है। मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। मंगल के शुभ होने पर जहां व्यक्ति का भाग्योदय (fortune-telling) हो जाता है, वहीं मंगल के अशुभ होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मंगल (Mars) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved