img-fluid

दिन भर उमस के बाद शाम को बारिश ने दी राहत

June 24, 2022

  • सड़कों पर बह निकला नालियों का पानी-किसानों ने शुरू की बोवनी-रात 8 बजे फिर तेज बारिश शुरू

नागदा। क्षेत्र में मानसून ने दस्तक दे दी है। गुरुवार शाम तेज बारिश ने उमस से परेशान लोगों को राहत दी है। शहर में लगभग पौन घंटा जोरदार बारिश हुई। जिससे नालियां उफन गई और गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया। शाम करीब 5.30 बजे तेज बारिश शुरू हुई। पौन घंटे में करीब डेढ़ इंच बारिश हुई। रात 8 बजे फिर तेज बारिश हुई।



बारिश की वजह से नालियों में गंदा पानी सडक़ों पर आ गया। पुरानी नगर पालिका परिसर में स्थित पेयजल टंकी के कई हिस्सोंं से प्लास्टर गिर गया। हालांकि इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन परिसर में खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है। एक घंटे की बारिश में लगभग दो से तीन बार बिजली ट्रीप हुई। बिजली की लुकाछिपी के चलते लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। इससे पहले हुई बारिश में भी बिजली ट्रीप होती है। जबकि बिजली कंपनी ने मई के शुरुआती सप्ताह में ही मैटेनेंस कर दिया था। इसके बावजूद बिजली की आवाजाही बंद नहीं हुई।

Share:

भाग्य का खेल..दिव्या को छोडऩी पड़ी उम्मीदवारी

Fri Jun 24 , 2022
बीमारी की हालात में संतोष गहलोत को घर बैठे मिला मौका अब आ रहा अध्यादेश-21 उम्र वाला पार्षद भी बन सकेगा अध्यक्ष नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। कहते हैं कि यदि भाग्य साथ ना दे तो मुँह के सामने रखी भोजन की थाली के बावजूद भी खाना नसीब नहीं होता है। ऐसा की कुछ पूर्व विधायक जितेंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved