नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian team) के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किए हुए 15 साल पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने आज ही के दिन पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(international cricket) में कदम रखा था। उन्होंने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जो बेलफास्ट में खेला गया था। तब से लेकर आज तक, रोहित ने एक लंबा सफर (long journey) किया है और क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है।
रोहित ने आज से ठीक 15 साल पहले 23 जून 2007 को जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, तब उस वक्त राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कप्तान थे। संयोग देखिए कि आज रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं तो वहीं राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच।
उस वक्त टीम इंडिया द्रविड़ की कप्तानी में आयरलैंड गई थी और यहां उसने एकमात्र वनडे मैच खेला था। इस मैच में आयरलैंड की टीम 193 रन पर ही सिमट गई थी और इसके बाद भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया था। संयोग से उस मैच में रोहित और द्रविड़ दोनों को बल्लेबाजी नहीं मिली थी।
रोहित के साथ डेब्यू को लेकर भी एक दिलचस्प संयोग है। रोहित ने 23 जून 2007 को वनडे जबकि 19 सितंबर 2007 को टी20i डेब्यू किया था और हैरानी वाली बात है कि दोनों ही मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved