नोएडा। नोएडा में डीजल पीने से 8 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। छोटे भाई को प्यास लगने पर 4 साल की बच्ची ने भाई को पानी की जगह गलती से डीजल पिला दिया। नोएडा के छिजारसी में लवकुश नाम के एक शक्स ने घर में बोतल में डीजल रखा था।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में लव कुश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बुधवार को अपने घर पर बोतल में डीजल भर कर रखा था। रात के समय उनकी 4 साल की बेटी ने पानी समझकर डीजल को अपने 8 महीने के छोटे भाई कृष्णा को पिला दिया। इसके कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत खराब हो गई।
परिजन बच्चे को उपचार के लिए सेक्टर-3 स्थित चाइल्ड पीजीआई में ले गए। यहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर बच्चे के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved