जबलपुर। गढा थाना अंतर्गत जेडीए स्टोर के पास से विगत दिनों अपहृत करके हत्याकरने वाले जीजा को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। इस बात का खुलासा गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस ने किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून सुबह साढे 10 बजे 16 वर्षीय किशोर घर से दुकान जाने को कह कर निकला था। लेकिन जब काफी समय बीत जाने के बाद भी किशोर घर नहीं आया तो परिजनों ने मामले कि शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी था। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मांडव जिला धार में नदी में किशोर का शव मिला। रवाना की गई थाना मांडवा कीटीम पहुँचकर परिजनो द्वारा अज्ञात शव के कपड़े को देख कर प्रकरण के अपहृत अतुल मिश्रा का होना पाया गया एवं शव की जांच होने के बाद परिजनो द्वारा पहचान की कार्यवाही हुई।
मुखबिर की सूचना के अधार पर आरोपी मयंक द्विवेदी को ग्राम रेवड को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के अधार पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। आरोपी अभिषेक मिश्रा से उसके किराये के कमरे से मृतक अतुल मिश्रा का पि_ू बैग मिला, जिसमे मृतक का इलेक्ट्रिक सामान तथा मार्कशीट थे एवं आरोपी मयंक द्विवेदी से मृतक अतुल मिश्रा का स्टील का टिफिन और पर्स जिसमें मृतक का आधार कार्ड मिला जो कि उसके किराये के कमरे से बरादम किया गया। आरोपियो की पतासाजी तथा गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी थाना गढा राकेश तिवारी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक निर्भय सिंह, उ.नि. प्रशांत शुक्ला, आर. सचिन, आर. अश्विनी, आर. संतोष जाट, आर. नीरज सेन, पुलिस लाईन जबलपुर के स.उ.नि. विजय शुक्ला, स.उ.नि. राजेश शुक्ला, प्र. आर. ज्ञानेंद्र पाठक, प्र. आर. अजय यादव, प्र.आर. आनंद तिवारी, सायबर सेल के प्र. आर. अमित की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय जबलुपर द्वारा उक्त टीम को नगद पुरुस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved