img-fluid

अफगानिस्तान में भूकंप से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, कई मलबे में दबे, बढ़ सकती है मृतकों की संख्‍या

  • June 23, 2022

    नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान (Afghanistan) के सुदूर सीमावर्ती इलाके में रात भर आए शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) में कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल (Injured) हो गए. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. देश के पूर्वी पक्तिका प्रांत में यह भूकंप आया है जिसकी तीव्रता 6 बताई जा रही है.

    जानकारी के मुताबिक पक्तिका में सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख मोहम्मद अमीन हुजैफा ने कहा, लोग कब्र के बाद कब्र खोद रहे हैं. उन्होंने कहा कि अकेले इस प्रांत में कम से कम 1,000 लोग मारे गए. उन्होंने पत्रकारों से कहा, बारिश भी हो रही है और सभी घर तबाह हो गए हैं. लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. देश के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा ने चेतावनी दी कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.


    पिछले साल काबुल की सत्ता पर तालिबान के कब्जा कर लेने के बाद कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अफगानिस्तान से चले जाने और देश के इतिहास के सबसे लंबे युद्ध से अमेरिकी सैनिकों के वापस चले जाने के बाद बचाव अभियान में मुश्किलें आने की संभावना है. इस बीच, बचावकर्मी हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों में पहुंचे.

    पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में खोस्त शहर से करीब 50 किमी दक्षिणपूर्व में था. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण, जिसने भूकंप की तीव्रत थोड़ी कम 5.9 मापी है. भूकंप के केंद्र की गहराई महज 10 किमी बताई गई है, जो नुकसान का दायरा बढ़ाने का एक और कारण हो सकता है.

    पक्तिका से प्राप्त फुटेज में यह देखा जा सकता है कि लोगों को इलाके से निकालने के लिए हेलीकॉप्टर तक पहुंचाया जा रहा है. अन्य का वहीं जमीन पर इलाज किया जा रहा है. तालिबान (Taliban) सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि स्थिति को संभालने के लिए तुरंत अपने दल मौके पर भेजें.’

    Share:

    NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती पर लगे ड्रग्स खरीदने और सुशांत को सप्लाई करने के आरोप, 12 जुलाई को होगी सुनवाई

    Thu Jun 23 , 2022
    मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और अन्य के खिलाफ आरोप दाखिल कर दिए हैं। जिसको लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved