• img-fluid

    इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • June 22, 2022

    इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने इनके कब्जे से करीब 180 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar) जब्त की है. इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने इंदौर शहर (Indore city) के आसपास इसे सप्लाई करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

    क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि 5 व्यक्ति टाटा अल्टरोज कार से अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए बाणगंगा थाना क्षेत्र के मालती वनस्पति के सुनसान मैदान में आने वाले हैं. सुचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और थाना बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान दबिश दी और मौके से घेराबंदी करते आरोपियों को पकड़ लिया.


    पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजय यादव, अमन,ओमप्रकाश उर्फ साहिल, सोहेल खान उर्फ सोनू और रोहित जेरोन बताया. आरोपियों की तलाशी लेने पर उसके पास से 180 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है. जिले वो इंदौर के आसपास सप्लाई करने वाले थे. आरोपियों से बरामद अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख रुपए है. उनके पास से एक कार भी बरामद की गई है.

    Share:

    विदिशा-सागर हाईवे पर भीषण हादसा, 4 की मौत 13 घायल

    Wed Jun 22 , 2022
    ग्यारसपुर। मध्य प्रदेश के ग्यारसपुर थाना इलाके (Gyaraspur police station area of Madhya Pradesh) में बुधवार सुबह विदिशा-सागर हाईवे (Vidisha-Sagar Highway) पर बड़ा हादसा हो गया। दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में इंदौर जिले के चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह 7 बजे ग्यारसपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved