img-fluid

Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आज हुआ इतना सस्ता, जानें नए रेट

June 22, 2022

नई दिल्‍ली। अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में बुधवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 50,487 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं. अब यह 59,959 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम 205 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 926 रुपये की गिरावट के बाद 59,959 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 60,885 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.



कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

FY22 के जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 55 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बताया कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.

FY22 में सोने का आयात 33.34 फीसदी बढ़ा
उल्लेखनीय है कि देश में सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था.

Share:

प्रधानमंत्री 26-28 जून तक जर्मनी और यूएई के दौरे पर रहेंगे

Wed Jun 22 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी 7 शिखर सम्मेलन में (In G7 Summit) भाग लेने के लिए (To Participate) 26-28 जून (June 26-28) को जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात (Germany and UAE) के दौरे पर रहेंगे (To Visit) । मोदी 26 और 27 जून को जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत जी7 शिखर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved