img-fluid

बीजेपी MLA आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, कई लोगों से मांगे गए रुपये

June 22, 2022


इंदौर: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और इंदौर के विधान सभा-3 के पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक कर लिया गया है. हैकर द्वारा विधायक के फोन से कई लोगों से रुपयों की माग की जा रही है. मामला संज्ञान में आते ही आकाश विजयवर्गीय ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच से की है.

एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का मोबाइल नंबर हैक होने का मामला सामने आया है. हैकर ने पहले कुछ लोगों को कॉल कर धमकाया और साथ ही रुपयों की मांग की. अब तक की तफ्तीश में सामने आया है कि हैकर ने स्पूफ कॉलिंग एप का इस्तेमाल किया है. इस पूरे मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही है. बता दें कि आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.


विधायक आकाश को उनके जानने वाले कुछ लोगों ने बताया कि उनके फोन से लगातार धमकियां मिल रही हैं और पैसों की मांग भी की जा रही है. इसके बाद आकाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले फोन कंपनी से संपर्क साधा और स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी. हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से क्राइम ब्रांच भी एक्टिव हुई. बताया जा रहा है कि मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है.

Share:

भारत-रूस की दोस्ती ने एक साल में किया कमाल, अमेरिकी सख्ती के बीच तीगुना कारोबार

Wed Jun 22 , 2022
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Global Market) में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की बढ़ी कीमतों के बीच भारत रूस से सस्ते में इसका आयात (India’s Import From Russia) बढ़ा रहा है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद क्रूड ऑयल की कीमतें (Crude Oil Prices) तेजी से बढ़ी हैं और यह कई महीने से 100 डॉलर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved