इंदौर। रहवासी बस्ती (Resident settlement) के किराए के एक मकान ( house) में घरेलू सिलेंडर (domestic cylinder) से कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में गैस (gas) भरने का काम किया जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने छपेमार (raider) कार्रवाई की और दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई सिलेंडर जब्त किए। जहां ऐसा किया जा रहा था वह रहवासी बस्ती है, समय पर कार्रवाई नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
चंदन नगर थाना प्रभारी (Chandannagar police station in-charge) अभय नेमा ने बताया कि गीतानगर में गली नंबर 2 में शाकिर का मकान है, जिस पर पुलिस ने दबिश दी तो यहां घरेलू गैस सिलेंडर से नोजल के माध्यम से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। खास बात यह कि रहवासी बस्ती में यह काम चल रहा था, जिसमें सुरक्षा के साधनों का भी उपयोग नहीं किया जा रहा था। पुलिस (police) ने मौके से 63 खाली और भरे हुए सिलेंडर सहित आठ नोजल जब्त किए। 1 इलेक्ट्रानिक तोल कांटा भी जब्त हुआ है। मौके पर मिले दिलशाद निवासी चंदूवाला रोड और अब्दुल वाहिद निवासी गीतानगर के खिलाफ कार्रवाई की है। मकान मालिक की भी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।
सस्ती पड़ते है घरेलू गैस सिलेंडर…
बताया जा रहा है कि घरेलू गैंस सिलेंडर (domestic cylinder) कमर्शियल सिलेंडरों (commercial cylinder) से सस्ते पड़ते है। जिसके चलते दोनों आरोपी लाभ कमाने के उद्देश्य से ये काम कर रहे थे। ये लोग होटलों और ढाबों पर इन सिलेंडरों को बेचते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved