नई दिल्ली। पिछले साल टेलीकॉम कंपनियों(telecom companies)ने प्लान्स को महंगा कर दिया था. इसके बाद सिम को भी एक्टिव रखना भी महंगा हो गया था. लेकिन, अब केवल 19 रुपये के प्रति महीने के रिचार्ज पर मोबाइल नंबर को एक्टिव रखा जा सकता है.
इसको लेकर BSNL ने एक 19 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान से 30 दिन तक सिम को एक्टिव रखा जा सकता है. जबकि Jio, Airtel और Vodafone Idea का सिम एक्टिव रखने वाला सबसे सस्ता प्लान का रेंज 50 रुपये से शुरू होकर 120 रुपये तक जाता है.
आपको BSNL के 19 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं. BSNL की इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. कंपनी ने इस प्लान का नाम VoiceRateCutter_19 रखा है. इस रिचार्ज से ऑन-नेट और ऑफ नेट कॉल रेट 20 पैसे प्रति मिनट हो जाता है.
इसको लेकर 91mobiles ने रिपोर्ट किया है. BSNL के इस प्लान के साथ यूजर के पास अगर कोई डेटा प्लान या बैलेंस नहीं भी है फिर भी उनका नंबर एक्टिव रहेगा. इससे उन्हें सभी सर्विस और इनकमिंग कॉल फैसिलिटी मिलती रहेगी.
अगर इस प्लान को कैलकुलेट किया जाए तो इस प्लान से आपको सालभर के लिए 19 x 12 = 228 रुपये ही खर्च करने होंगे. यानी केवल 228 रुपये में आपका BSNL सिम पूरे साल के लिए एक्टिव रहेगा. ये प्लान BSNL की वेबसाइट पर Voice Voucher प्लान में लिस्ट किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved