img-fluid

मप्र : कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12 करोड़ के पार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

June 22, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) ने कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। यहां मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12 करोड़ के पार (Corona vaccination figure crosses 12 crores) हो गया है। मंगलवार देर शाम तक प्रदेश में कोरोनारोधी वैक्सीन के 12 करोड़, 00 लाख, 10 हजार 557 डोज लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है।


मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश ने कोविड 19 में संक्रमण और महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन के डोज लगाने के अभियान में एतिहासिक लक्ष्य को प्राप्त किया है। प्रदेशवासियों को कुल 12 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के नागरिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अमला और जन-प्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश में जिस तरह कोरोना नियंत्रण में जन-भागीदारी से सफलता प्राप्त की, उसी प्रकार वैक्सीन लगवाने के लिए जनता को जागरूक करने का कार्य भी सफल रहा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने निर्धारित केंद्रों के साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और सुदूर अंचलों तक जाकर अपनी ड्यूटी पूरी की। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

स्वास्थ्य सूचना प्लेटफार्म हुआ पेपर लेस

मुख्यमंत्री चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश ने स्वास्थ्य सूचना प्लेटफार्म को पेपर लेस बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया के स्वप्न को साकार करने में मध्यप्रदेश ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मध्यप्रदेश को इस उपलब्धि के लिए नई दिल्ली में आईडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम) की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में सम्मानित किया गया है। आईएचआईपी (इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फार्मेशन प्लेटफार्म) का उपयोग संक्रामक रोगों की तत्काल सूचना प्राप्त कर नियंत्रण और रोकथाम के प्रयासों को बढ़ाने में किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

अग्निपथ क्यों बना कीचड़पथ?

Wed Jun 22 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक अग्निपथ को हमारे नेताओं ने कीचड़पथ बना दिया है। सरकार की अग्निपथ योजना पर पक्ष-विपक्ष के नेता कोई गंभीर बहस चलाते, उसमें सुधार के सुझाव देते और उसकी कमजोरियों को दूर करने के उपाय बताते तो माना जाता कि वे अपने नेता होने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved