img-fluid

आयरलैंड दौरे पर इस महीने के आखिर में दो टी-20 मैच खेलेगी भारतीय टीम

June 22, 2022

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इस महीने के आखिर में आयरलैंड दौरे (Ireland tour) पर दो मैचों की टी-20 सीरीज (Two match T20 series) खेलनी है। यह मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India- BCCI) ने इस दौरे के लिए मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया है। भारत 2008 के बाद आयरलैंड का दौरा करने के लिए तैयार है।


हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कप्तानी में प्रभावित किया था और अपनी टीम गुजरात टाइटंस (GT) को खिताब जिताया था। वह पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करेंगे। भुवनेश्वर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। IPL 2022 में बल्ले से कमाल करने वाले राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है। संजू सैमसन की वापसी हुई है जबकि सूर्यकुमार भी फिट होकर टीम में वापस लौटे हैं।

आयरलैंड की टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 मैच क्रमशः 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। ये दोनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे। बता दें इस मैदान में भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। टी-20 सीरीज के दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 09:00 बजे से शुरू होंगे, जिन्हें सोनी सिक्स और सोनी सिक्स HD पर प्रसारित किया जाएगा। इन मैचों को आप ‘सोनी लिव’ ऐप पर भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।

दोनों देशों के बीच अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली बार 2018 में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की आयरिश टीम के खिलाफ पहली भिड़ंत 2009 विश्व कप में हुई थी, जिसमें आठ विकेट से भारत ने मैच अपने नाम किया था।

Share:

अफगानिस्तान से सिखों के सफाये पर कोई विरोधी स्वर क्यों नही

Wed Jun 22 , 2022
– संजय तिवारी यह 16वीं सदी के इतिहास का कोई पृष्ठ नहीं है। अभी इसी बीते शनिवार को सब कुछ हुआ है, लेकिन विश्व के किसी कोने से कोई विरोधी स्वर सुनने को नहीं मिला। कनाडा और लंदन से किसी पगड़ीधारी का कोई वीडियो नहीं जारी हुआ। क्यों भाई? अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved