वाराणसी । ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के सर्वे का आदेश देने वाले (Survey Orderer) वाराणसी (Varanasi) के सिविल जज (Civil Judge) रवि कुमार दिवाकर (Ravi Kumar Diwakar) का तबादला कर दिया गया है (Transferred) । उन्हें बरेली जिला भेज दिया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 121 सिविल जजों का ट्रांसफर किया है, जिसमें रवि कुमार दिवाकर भी शामिल है। ट्रांसफर किए गए सभी जजों को 4 जुलाई तक अपना पदभार ग्रहण करना होगा।
सूत्रों ने दिवाकर के तबादले को ‘रूटीन’ करार देते हुए कहा कि इसका ज्ञानवापी मामले से कोई संबंध नहीं है। दिवाकर ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान जान से मारने की धमकी मिलने का भी दावा किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved