img-fluid

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

June 21, 2022

  • 100 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकिल जप्त

जबलपुर। चरगवां पुलिस ने कार्यवाही कर अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चरगवां से मेहगवा की ओर एक मोटर सायकल में 2 लड़के शराब लेकर जा रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम मेहगवा में भोजराज पटैल के घर के आंगे घेरबांदी की गई। जहां मोटर सायकल में 2 लड़के आते दिखे, जिन्हें रोककर तलाशी ली गई तो मोटर सायकल के बीच में सीट पर खाकी कलर के 2 कार्टून रखे हुये थे


नाम पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नम संदीप बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम माढ़ो थाना बैकुंठपुर जिला रीवा वर्तमान पता चरगवां एवं पीछे बैठने वाले ने अपना नाम अश्विनी उर्फ आशिक सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अर्तरा थाना अर्तरा जिला बंादा उत्तरप्रदेश वर्तमान पता ग्राम चरगवा बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 पाव देशी शराब कीमती लगभग 6 हजार रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एच 7343 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Share:

प्रतिष्ठा की सीट बनी गोकलपुर वार्ड

Tue Jun 21 , 2022
प्रतिष्ठा की सीट बनी गोकलपुर वार्ड जबलपुर। नगरी निकाय चुनाव सर पर है । सभी प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा और साख दांव पर लगा हुआ है । भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों में टिकट वितरण को लेकर असंतोष है। शहर में इस समय गोकलपुर वार्ड हॉट सीट बनी हुई है । एक ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved