• img-fluid

    पटना से आने और जाने वाली ट्रेनें निरस्त

  • June 21, 2022

    • अग्निपथ के विरोध में बिहार में हो रहे प्रदर्शनों के कारण
    • रेलवे ने कल भारत बंद के दौरान बिहार में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए रतलाम मंडल से जुड़ी छह ट्रेनों को किया निरस्त

    इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ’ योजना का पूरे देश में युवा विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में कल भारत बंद भी किया गया था। इस दौरान बिहार में हो रहे उग्र प्रदर्शनों को देखते हुए पटना से इंदौर आने वाली और इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। इसके कारण इन ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुल छह गाडिय़ों को कल आंदोलन के चलते निरस्त किया गया था। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि निरस्त की गई ट्रेनों में इंदौर से चलने वाली ट्रेन 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस और पटना से चलने वाली ट्रेन 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल थी। इसके साथ ही अवध और साबरमती एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया था। रेलों में हो रही आगजनी और प्रदर्शनों को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। इसके अलावा अन्य सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर संचालित हुईं।


    अग्निपथ के खिलाफ किसान भी उतरे मैदान में 24 जून को फिर भारत बंद का आह्वान
    अग्निपथ को लेकर छात्र संगठनों द्वारा 20 जून को भारत बंद के आह्वान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने 24 जून को भारत बंद का आह्वान किया है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की मांगें नहीं माने जाने के अलावा अग्निपथ योजना का विरोध करने को लेकर यह बंद किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन देशभर के जिला मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना का विरोध करेगी। गौरतलब है कि देश की सेना में बड़ी संख्या में किसान पुत्र भी शामिल होते हैं। इसलिए किसान अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं।

    Share:

    Telegram Premium हुआ लॉन्च, अब कुछ शानदार फीचर्स के लिए देने होंगे इतने पैसे

    Tue Jun 21 , 2022
    मुंबई: मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने टेलीग्राम प्रीमियम को पेश कर दिया है. ये एक मंथली सब्क्रिप्शन सर्विस है, जिसमें यूज़र्स को कई एडिशनल और एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे. सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 4.99 डॉलर प्रति महीने (करीब 389 रुपये) रखी गई है. टीम ने ब्लॉग पोस्ट में कुछ फीचर्स को हाईलाइट किया है. बताया गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved