मुंबई। महाराष्ट्र विधानपरिषद (Maharashtra Legislative Council) की 10 रिक्त सीटों (10 vacant seats) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP)) के सभी पांच उम्मीदवार विजयी (All five candidates won) हुए हैं और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार (Congress party candidate) चंद्रकांत हंडोरे (Chandrakant Handore) पराजित हो गए हैं। भाजपा के राम शिंदे व श्रीकांत भारतीय को 30-30, प्रवीण दरेकर को 29, प्रसाद लाड को 28 तथा उमा खापरे को 27 वोट मिले हैं।
इसी तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एकनाथ खडसे को 29, रामराजे निंबालकर को 28 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि शिवसेना के सचिन अहीर तथा आमशा पाडवी को 26-26 वोट मिले हैं। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अशोकभाई जगताप 26 वोट प्राप्त कर विजयी हुए, जबकि दूसरे उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे को 22 वोट मिले और पराजित हो गए हैं। विधानपरिषद चुनाव में महाविकास आघाड़ी और भाजपा के 5-5 उम्मीदवार जीते हैं।
जानकारी के अनुसार विधानपरिषद चुनाव में कुल 285 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें भाजपा का एक और राकांपा का एक इस तरह दो वोट तकनीकी रूप से रद्द कर दिए गए थे। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के दो विधायकों की वोटिंग की शिकायत चुनाव आयोग के समक्ष की थी। इससे चुनाव आयोग ने मतगणना रोकने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में जांच करने के बाद चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग को अमान्य कर दिया था और मतगणना का आदेश दिया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved