सिरोंज। बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैय्यदाना मुफ़दल सैफ़ुद्दीन साहब का प्रथम नगर आगमन सोमवार को नगर में हो रहा है। बोहरबाड़ी में नवनिर्मित इबादतगाह हकीमी मज्जिद के लोकार्पण समारोह के लिए सिरोंज पहुँच रहे है। रविवार को सिरोंज विधायक उमाकान्त शर्मा भी तैयारियों का जायजा लेने समाज के बंधुओ के बीच पहुँचे। उन्होंने बोहरा समाज के आयोजक व्यवस्थापकों के सुझाव पर पूर्ण सहयोग किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि बोहरा समाज के सबसे बड़े धर्मगुरु हमारे शहर में पधार रहें है। उनका दर्शन और धर्मपूर्ण मार्गदर्शन हम सभी को मिलने वाला है। उन्होंने सभी धार्मिक,सांस्कृतिक, राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारिक सामाजिक संगठनों के नागरिकगणों से धर्मगुरु की भव्य स्वागत – आगवानी किए जाने का आव्हान किया है।
यह सिरोंज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होकर सामाजिक धार्मिक आयोजन है और आने वाले अतिथियों की हमे बढ़चढ़कर सेवा सत्कार करनी चाहिए। बोहरबाड़ी में कार्यक्रम स्थल तक आवागमन एवं अन्य व्यवस्थाओं की सुचारू उपलब्धता के साथ धर्मगुरु के बयानों को सुनने और मोमिन के लिए दूर दराज से हजारों श्रद्धालुओं के इस दौरान बड़ी संख्या में यहाँ पहुँचने की संभावना है। सैय्यदाना साहब यहां करीब पूरे एक दिन तक रुकेंगे। इस दौरान उनके धार्मिक प्रवचन के साथ बोहरा समाज के परिवारों में चरण दर्शन के लिए भी पहुचेंगे। जिसको लेकर दाऊदी बोहरा समाज की समिति ओर नागरिकगण उत्साह के साथ बड़े स्तर की तैयारियों को पूर्ण करने में जुटे हुए है। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा नेता संतोष चौरे, रमेश यादव, हरिचरण अहिरवार, रूपेश यादव, मनीष चौरसिया के साथ स्थानीय बोहरा समाज समिति के वरिष्ठ सदस्यगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
बोहर बाडी सफाई के मामले में रहीं आकर्षण का केन्द्र
वार्ड नम्बर 08 में स्थित बोहरा समाज की अति प्राचीन बोहर बाडी साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर सिरोज में मिशाल है बल्कि देश व प्रदेश में स्वच्छता अभियान को लेकर यदि बोहर बाडी का नाम लिया जाए तो अति श्योक्ति नहीं होगी जहा ंतक देखा जाता है कि बोहर बाडी में गंदगी कही से कही तक नहीं दिखती है वही बोहरा समाज जो लोग निवास करते है वह इन चीजो का विषेष ध्यान रखते है कि कही पर भी गंदगी न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved