img-fluid

आर्मी जवानों का मेडिकल करवाने के नाम पर दो अस्पतालों के खाते से उड़ा दिए सात लाख रुपए

June 20, 2022

एक सप्ताह में इंदौर के दो छोटे अस्पतालों से ठगी

इंदौर। सेना के जवानों का मेडिकल करवाने के नाम पर दो छोटे अस्पतालों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक सप्ताह में दो शिकायतें साइबर सेल के पास पहुंची हैं। एक के साथ पांच लाख की तो दूसरे के साथ दो लाख की ठगी हुई। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।


 साइबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह (Cyber ​​Cell SP Jitendra Singh) ने बताया कि कुछ दिन पहले इंदौर के दो अस्पतालों से  सेना के अधिकारी बनकर किसी ने संपर्क किया। उनसे कहा गया कि महू के सेना के 500 जवानों का मेडिकल करवाना है। अस्पताल ने तुरंत इसके लिए हां भर दी। उनसे कहा गया कि रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेज रहे हैं, ताकि खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा सके। दोनों अस्पतालों के स्टाफ ने उस लिंक पर क्लिक किया और उनके बैंक खातों से क्रमश: पांच और दो लाख रुपए निकल गए। इसकी शिकायत साइबर सेल में की गई। बताते हैं कि एक अस्पताल पूर्वी क्षेत्र का है तो दूसरा पश्चिम क्षेत्र का।

पुलिस की अपील: खातों की लिंक न दें…, सेना नहीं मांगती जानकारी

कई बार साइबर सेल एडवाइजरी जारी कर चुकी है कि अनजान लोगों द्वारा भेजी गई किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक न करें, न ही अपने खाता नंबर और ओटीपी किसी को बताएं, लेकिन इसके बावजूद लोग गलती करते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। लोगों से अपील है कि सेना के नाम पर यदि को संपर्क करता है तो उसको कोई निजी जानकारी न दें। सेना इस तरह किसी से ऑनलाइन पेंमेंट के लिए खाते की जानकारी नहीं मांगती है।

जितेंद्रसिंह,  एसपी, साइबर सेल

Share:

अफ्रीकी धरती पर हनुमान भक्त है कप्‍तान केशव महाराज, UP के सुल्तानपुर से है गहरा संबंध

Mon Jun 20 , 2022
बेंगलुरु। टीम इंडिया(team india) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम (Africa team) की कप्तानी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को सौंपी गई. केशव महाराज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं. यह भी संयोग है कि उन्होंने भारत के खिलाफ उसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved