• img-fluid

    एक लड़के को दो लड़कियों से हुआ प्यार, एक ही मंडप में दोनों के संग शादी; जानें पूरा मामला

    June 20, 2022

    लोहरदगा। झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के बंडागांई (bandagai) के संदीप उरांव नामक युवक दो युवतियों के साथ विवाह रचा (married) कर चर्चा में आ गया है। संदीप का दो युवतियों के साथ क्रमश: पिछले तीन और एक वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इनमें से पहली प्रेमिका (lover) से बच्चा भी है।

    दोनों प्रेमिका से कई बार संदीप का विवाद (Conflict) भी हुआ। मामला गांव तक पहुंचा। रविवार को बंडागांई में ग्रामीणों ने सामाजिक बैठक कर इन दोनों युवतियों के साथ संदीप की शादी करा दी गयी। विवाह समारोह में ग्रामीण परिजन और युवती का बच्चा भी शामिल हुआ।



    प्रखंड के आकाशी पंचायत अंतर्गत बंडा पतराटोली निवासी युवक संदीप उरांव का प्रेम प्रसंग पिछले तीन वर्षों से गडरपो पंचायत के धनामुन्जी गांव निवासी कुसुम लकड़ा, पिता सुकरा उरांव से चल रहा था। विवाह के पहले ही दोनों के एक बेटा भी है। दूसरी युवती बगड़ू पंचायत (Bagdu Panchayat) के पतरातू महतो टोली निवासी स्वाति कुमारी के साथ उसी युवक का प्रेम प्रसंग एक वर्ष पहले बंगाल के ईट भट्ठा में मजदूरी करने के दौरान हुई थी।

    एक युवक के साथ दोनों युवतियों का प्रेम प्रसंग रहने के कारण कई बार विवाद हो रहा था। मामला शांत नहीं हो रहा था। इसके बाद ग्रामीणों और घरवालों की सहमति से दोनों युवतियों का विवाह रविवार को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार संदीप के साथ बैठक कर संदीप उरांव के साथ कुसुम और स्वाति का विवाह रचाया गया। एक मंडप में संदीप के द्वारा दो युवतियों के साथ विवाह रचाने की घटना ने इसे चर्चा में ला दिया।

    Share:

    'अग्निवीरों' को समझाने में जुटी UP सरकार, पुलिस ने गांव में लगाई चौपाल, बताए अग्निपथ स्कीम के फायदे

    Mon Jun 20 , 2022
    बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश में हिंसा के बीच अग्निवीरों (agniveers) को लेकर सरकार (government) समझाने के मिशन में लगी है. भर्ती की तैयारी हो रही है, लेकिन नौजवान मान नहीं रहे और इन सबके बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अग्निवीरों को समझाने की बीड़ा उठा लिया है. उत्तर प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved