• img-fluid

    अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे थे BJD MLA, मामला दर्ज होने पर बोले- 60 दिन में करूंगा विवाह

  • June 20, 2022

    भुवनेश्वर। अपनी ही शादी में नहीं पहुंचने वाले बीजद विधायक विजय शंकर दास(MLA Vijay Shankar Das) ने कहा कि वह अपनी मंगेतर से अगले 60 दिन में शादी करने को तैयार हैं। विधायक की मंगेतर ने शादी के लिए नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी(Fraud) का मामला दर्ज कराया था। महिला ने यह भी दावा किया था कि विधायक के परिवार के सदस्य उन्हें शादी करने से मना कर रहे हैं और उस पर (महिला) भी शादी नहीं करने का दबाव बनाया और उसे धमकी दी थी।

    दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(Indian Penal Code) की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 195ए (झूठा साक्ष्य देने के लिए व्यक्ति को धमकी देना) और 120बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा) में मामला दर्ज किया गया है। दंपति ने अपनी शादी के पंजीकरण के लिए 17 मई, 2022 को आवेदन दिया था। महिला अपने परिजनों के साथ विवाह पंजीकरण कार्यालय पहुंची थी, लेकिन विधायक वहां नहीं पहुंचे।



    ‘मैंने शादी से कभी नहीं किया इनकार’
    दास ने कहा, “हां, मैं उससे अगले 60 दिनों में शादी करने को तैयार हूं। शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन दिए हुए एक महीने का वक्त हो गया है। मेरे पास अब भी 60 दिनों का समय है। मेरी मां बीमार हैं और इस दौरान मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मैं करूंगा। मैंने शादी से कभी इनकार नहीं किया। वास्तव में, मैंने मीडिया और जनता के सामने इसकी घोषणा की है। ऐसे में धोखा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।”

    महिला का दावा- तीन साल से है संबंध
    महिला ने दावा किया कि दास और वह पिछले तीन साल से संबंध में हैं और विधायक ने उससे शादी करने का दावा किया है। विधायक परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि बीजद के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री बिष्णु चरण दास का बेटा दास कुछ समय से महिला के साथ संबंध में था।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा मुठभेड़ में 4 मार गए आतंकी, 20 दिनों में 23 दहशतगर्दों का हुआ सफाया

    Mon Jun 20 , 2022
    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों (terrorists) का सफाया जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि सेना के साथ पुलिस ने कुपवाड़ा और कुलगाम (Kupwara and Kulgam) जिलों में चल रहे दो आतंकवाद विरोधी अभियानों में अब तक दो पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित चार आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved