• img-fluid

    भाजपा-कांग्रेस ने इनामी बदमाशों को बांटे पार्षदी टिकट, अब हो रही किरकिरी

  • June 20, 2022

    • पार्टियों के मूल कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं, घमासान, जैन रजक श्रीवास्तव समाज ने खोला मोर्चा

    गुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने विगत दिवस वीडियो संदेश जारी कर बयान दिया था कि भाजपा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती हूं, गुंडे बदमाशों व उनके परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा जिनको भूलवश मिल गया है उनके टिकट बदले जाएंगे, दूसरी तरफ गुना भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी आंखें मूंदकर जहां एक इनामी अपराधी को टिकट दिया वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही उसने भी इनामी बदमाश की पत्नी को पार्षद का टिकट फाइनल किया। सूत्र बताते हैं कि सूची में जारी नामों कि अगर बारीकी से पड़ताल की जाए तो कुछ और व्यक्ति व उनके परिजन गंभीर मामलों में संलिप्त पाए जाएंगे, दूसरी तरफ जैन रजक व श्रीवास्तव समुदाय के किसी भी व्यक्ति को टिकट न मिलने से तीनों समुदायों में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुछ दिनों में पार्टी दो तीन नामों को बदल सकती है।



    1 टिकट इनामी तो दूसरा इनामी की पत्नी को विरोध शुरू
    जानकारी के अनुसार जिले की आरोन नगर पंचायत में इनामी राजीव रघुवंशी को जहां कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है वही भाजपा ने इनामी सोनू लांछा की पत्नी को टिकट दिया है दोनों ही पार्टियों ने इनामीयों को टिकट दिया जिसके बाद पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि रंगपंचमी के त्यौहार पर इन दोनों बदमाशों ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ शहर में जमकर उत्पात मचाया मारपीट की जिसके बाद पुलिस ने इन पर इनाम भी घोषित किया था हालांकि जल्द ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था।

    टिकिट नहीं, तीन समुदायों ने जताया विरोध
    जैन समाज के जिला महामंत्री अनिल जैन बड़कुल ने कहा कि जैन समाज हमेशा ही सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है समाज का बड़ा वोट बैंक शहर में मौजूद है लेकिन पार्टी के द्वारा एक भी जैन समुदाय के व्यक्ति को टिकट न देना अनेकों शंकाओं को जन्म देता है, पार्टी ने जैन समुदाय को टिकट नहीं दिया जिससे हमारे समाज में भारी नाराजगी है। उधर रजक समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने समाज के व्यक्ति को टिकट न देने पर नाराजगी जताई है उन्होंने इस बाबत अपनी शिकायत भी पार्टी के वरिष्ठजनों के पास भेज दी है आरोप लगाया है कि पार्टी ने जानबूझकर रजक समाज की अनदेखी की है जिस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। वहीं श्रीवास्तव समुदाय भी अपने समाज के व्यक्ति को टिकट न मिलने से खासा नाराज दिखाई दे रहा है श्रीवास्तव समाज ने भी पार्टी से अपनी समाज के व्यक्ति को टिकट देने की अपील की है।

    Share:

    झमाझम बारिश होते ही किसानों ने खरीदना शुरू की खाद और बीज

    Mon Jun 20 , 2022
    किसानों के चेहरे खिले, दौड़े खेतों की तरफ आष्टा। जिले में करीब एक इंच वर्षा हो चुकी है। जिससे किसान खुश है, लेकिन उसे इस समय तक ज्यादा वर्षा की उम्मीद थी। हालांकि इतनी वर्षा से किसान खेतों की तरफ दौड़ गए हैं किसानों ने बोवनी के लिए खेत तैयार करना शुरू कर दिए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved