नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि एलन मस्क और टेस्ला का भारत में स्वागत है लेकिन सरकार आत्मनिर्भर भारत की नीति को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। दरअसल अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही लोकल लेवल पर इसकी मैन्युफैक्चरिंग के बारे में कोई फैसला किया जाएगा।
टेस्ला भारत में अपनी को बेचने के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी में कमी की भी मांग कर रही है। मस्क ने भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की संभावना के बारे में ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ”टेस्ला किसी भी ऐसी जगह पर अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी जहां उसे पहले अपनी कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति नहीं दी गई हो।”
हैवी इंडस्ट्री और पब्लिक इंटरप्राइजेज मिनिस्टर पांडेय ने एक सार्वजनिक चैनल पर कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आत्मनिर्भर भारत नीति पर तेजी से आगे बढ़ी है और उसे इस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा, ”देश की नीतियों को ध्यान में रखते हुए टेस्ला, एलन मस्क का भारत में स्वागत है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved