भोपाल: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस जिस लॉरेंस बिश्नोई को इसका आरोपी मान चुकी है, उसका मध्य प्रदेश से गहरा नाता है. उसकी गैंग प्रदेश के सेंधवा शहर के हथियारों का इस्तेमाल कर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देती है. सेंधवा से विश्नोई गैंग में शामिल नए लड़के कुरियर बॉय बन कर हथियारों को यहां से अलग-अलग राज्यों में भेजते हैं.
हथियारों को भेजने के लिए विश्नोई गैंग हमेशा नए लड़कों का इस्तेमाल करता है. ताकि, ये लोग पुलिस की नजर से बच सकें. दरअसल, महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने बिश्नोई गैंग के लोगों को 13 बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया है. यह सारे हथियार मध्य प्रदेश के सेंधवा से आए हैं. पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र में भी सेंधवा से हथियार आते हैं.
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है. पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की हैं. इस हत्या की गुत्थी पंजाब और दिल्ली पुलिस मिलकर सुलझा रही हैं. दोनों का दावा है कि इस केस में उन्हें करीब-करीब कामयाबी मिल गई है. पुलिस के मुताबिक इसमें तीन गैंगस्टर शामिल हैं.
उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल और विदेशों से इस हत्या की योजना बनाई है. तीनों ने चार राज्यों से आठ किराए के शूटर बुलवाए. फिर एक ड्रग एडिक्ट को सिद्धू मूसेवाला की मौत के दिन एक-एक मिनट की रेकी करने को कहा. आरोपियों ने इस ड्रग एडिक्ट को कुछ रुपये देने की बात कही थी.
इस बिंदू पर भी हो रही जांच
पुलिस का कहना है कि इस हत्या की प्लानिंग कई महीनों से की जा रही थी. इसे अंजाम देने के लिए कुछ शूटरों को तीन लाख से ज्यादा रुपये दिए गए. दूसर ओर, पंजाब पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है कि कहीं ये हत्या गिरोहों की आपसी रंजिश की वजह से तो नहीं की गई. बहरहाल 29 मई को मानसा में दिनदहाड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या किए जाने के 18 दिन बाद भी राज्य के अधिकारी किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.
कोई भी शूटर गिरफ्तार नहीं हुआ है. हालांकि, पुणे पुलिस ने जरूर दो शूटरों को पकड़ लिया है. उन्हें जल्द पंजाब लाया जाएगा. फिर भी पंजाब पुलिस को उम्मीद है कि मूसेवाला की हत्या की साजिश के कथित मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से चल रही पूछताछ से हर बात का खुलासा हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved