इंदौर। इंदौर (Indore) में पदस्थ रहे एक एसपी के पोते ने फांसी (hanging) लगा ली। वह कर्ज (debt) से परेशान था। ऑनलाइम गेम (online game) में उस पर कर्ज हो गया था। लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia police) ने बताया कि अमित पिता योगेशसिंह चौहान का शव फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि वह ऑर्डर पर वीडियोग्राफी (videography) करता था। इंदौर में पीटीएस एसपी रहे सतेंद्रसिंह चौहान रिश्ते में उसके दादा लगते हैं। कल उसने गर्लफ्रेंड (girlfriend) के साथ खाना खाया और फिर दोस्तों से फोन पर बात की। बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके परिजन का कहना है कि वह ऑनलाइन मोबाइल गेम खेलने का आदि था। मोबाइल गेम में उस पर कई लोगों का कर्ज हो गया था, जिसके चलते उसे लोग धमकाते थे। कल भी उसके पास धमकीभरा मैसेज आया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया।
काम के लिए रिश्तेदार के यहां आए युवक ने फांसी लगाई
इंदौर। काम के लिए रिश्तेदार के यहां आए एक युवक ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या कर ली। हीरानगर पुलिस (Hiranagar police) ने बताया कि विशाल पिता सतीश अवाड़े निवासी एमआर-10 ने फांसी (hanging) लगाकर आत्हमत्या कर ली। वह एक कैफे में काम करता था। उसने कैफे में ही फांसी लगाई। वह नशे का भी आदी था। उसने यह कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हुआ है। वहीं रामू नामक हम्माल की संदिग्ध मौत हो गई। वह सियागंज में हम्माली करता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved