img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 65 नये मामले, तीन दिन बाद एक मरीज की मौत

June 19, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 65 नये मामले (65 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 70 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त (70 patients free from corona infection) हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 43 हजार 474 हो गई है। वहीं, राज्य में तीन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 71 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,977 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 65 पॉजिटिव और 6,912 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 25 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.93 रहा। नये मामलों में इंदौर और भोपाल में 18-18, जबलपुर में 6, ग्वालियर में 4, कटनी और सीहोर में 3-3, सागर में 2 तथा बालाघाट, डिंडौरी, गुना, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, शहडोल, उज्जैन और विदिशा में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 34 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर जिले का रहने वाला था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,740 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख 23 हजार 677 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें कुल 10,43,474 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,32,319 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 70 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 421 से घटकर 415 रह गई। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 27 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 18 जून को शाम छह बजे तक 47 हजार 665 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 99 लाख, 01 हजार 245 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र नगरीय निकाय चुनावः महापौर के लिए 151 और पार्षद पद के लिए कुल 28,154 नामांकन जमा

Sun Jun 19 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 (Urban body elections-2022) के अंर्तगत नामांकन की प्रक्रिया (Enrollment Process) के दौरान शनिवार को रात 8 बजे तक प्रदेशभर में महापौर पद के लिए 151 नाम निर्देशन-पत्र (151 nomination papers for the post of mayor) प्राप्त हुए। इनमें से 76 पुरुष और 74 महिलाएं एवं एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved