इंदौर। इंदौर से हर शनिवार पटना जाने वाली पटना एक्सप्रेस 25 जून से चार सप्ताह तक बदले हुए मार्ग से चलेगी। इससे यात्रा का समय भी बढ़ जाएगा, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। उत्तर रेलवे द्वारा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते इस ट्रेन का मार्ग बदला जा रहा है। इसके अलावा रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है, वहीं कुछ और ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के खेतलसराय-मेहरवां-मेघवान और अकबरपुर-कठेरी-गोसाईंगंज खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों को निरस्त और मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि इस कार्य के चलते 25 जून और 2 जुलाई को इंदौर से चलने वाली पटना एक्सप्रेस 19321 ट्रेन व्हाया वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ चलेगी। वहीं 9 और 16 जुलाई को यह ट्रेन व्हाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद चलेगी। मार्ग बदले जाने के कारण यात्रा का समय एक घंटा तक बढ़ सकता है। इसके अलावा रतलाम मंडल की छह अन्य ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर निरस्त व तीन अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved