img-fluid

रात को दो बार फिर स्टेशन पहुंचे आंदोलनकारी छात्र, पुलिस ने खदेड़ा

June 18, 2022

  • आज भी हाईअलर्ट पर रेलवे और जिला पुलिस बल

इंदौर। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में कल सुबह लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर ट्रेनों को रोकते हुए हंगामा करने के बाद रात को फिर आंदोलनकारी छात्र दो बार लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पहुंचे। छात्रों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रैक पर जाने की कोशिश की, लेकिन सुबह से अलर्ट रेलवे पुलिस ने पहले ही खदेड़ दिया। आज भी रेलवे पुलिस इंदौर स्टेशन के साथ ही आसपास के सभी स्टेशनों पर विशेष सतर्कता के साथ तैनात की गई है।

कल सुबह 300 से ज्यादा छात्रों ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर हंगामा किया था। पुलिस ने उन्हें खदडऩे के लिए लाठीचार्ज, हवाई फायर और आंसूगैस के गोले तक चलाए थे। इस दौरान दो ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा था और तीन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। इसके बाद से ही इंदौर सहित आसपास के सभी स्टेशनों पर बल को अलर्ट किया गया था। रेलवे एसपी निवेदिता आशीष ने बताया कि रात को दो बार लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर 50 से ज्यादा छात्रों ने ट्रैक पर आने और हंगामा करने की कोशिश की। पहली बार छात्र रात करीब 11 बजे पहुंचे। अंधेरे का फायदा उठाकर वे ट्रैक पर जाना चाहते थे, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल ने देखते ही खदेड़ दिया। इस दौरान वे दूर से ही नारेबाजी करते नजर आए। खदेड़े जाने के बाद रात करीब 12 बजे छात्रों का एक झुंड फिर ट्रैक पर जाने की कोशिश करता नजर आया। इस पर बल ने दोबारा उन्हें ट्रैक पर जाने से पहले ही रोकते हुए खदेडक़र भगा दिया।


आज भी विशेष सतर्कता
रेलवे एसपी ने बताया कि आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते इंदौर रेलवे स्टेशन के साथ ही लक्ष्मीबाई नगर, राजेंद्र नगर, मांगलिया सहित महू में भी बल तैनात किया गया है। जिला पुलिस बल के साथ भी लगातार संपर्क बना हुआ है। किसी भी स्थिति में यात्रियों को परेशानी या शासकीय संपत्ति को नुकसान जैसी घटना नहीं होने दी जाएगी।

आट्र्स एंड कामर्स कालेज के बाहर तैनात जवान
पुलिस के खुफिया तंत्र के नाकाम रहने के चलते कल लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन और हंगामा हो गया। इसके बाद सचेत हुए पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी। आज यूनिवर्सिटी और शासकीय कालेजों के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share:

कर्मचारियों के लिए अब नहीं बनेगा वेतन आयोग! अब इस नए आधार पर बढ़ेगी सैलरी

Sat Jun 18 , 2022
नई दिल्‍ली: सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने के लिए अभी तक सरकार कुछ समय अंतराल पर नया वेतन आयोग लागू करती थी, जिसकी सिफारिशों के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी की जाती थी. लेकिन, मोदी सरकार अब नया वेतन आयोग लागू करने बजाए सैलरी बढ़ाने के लिए दूसरा फॉर्मूला लाने की तैयारी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved