img-fluid

तेंदुए के लिए चोरल के जंगल में सुबह से सर्चिंग, ग्रामीण भयभीत

June 18, 2022

इंदौर।  चोरल रेंज (Choral Range) में कई दिनों से तेंदुए (Leopard) की हलचल बढऩे लगी है, जिसको लेकर वन विभाग (Forest Department) की टीम सक्रिय हो गई है। रेंजर रविकांत जैन ने बताया कि सेंडल-मेंडल (Sendal-Mendal), गाजिंदा (Gajinda) सहित आसपास के जंगलों में सर्चिंग (Searching) की जा रही है।
तेंदुए के आने से आसपास के गांव के लोग बेहद डर गए हैं। कल भी तेंदुए (Leopard)  ने मेंडल गांव में एक श्वान का शिकार किया था। इसके पहले गाजिंदा गांव में एक शराबी युवक को घायल कर दिया था। 8 जून को रात में घर के बाहर सो रही 6 साल की बच्ची का शिकार कर मौत के घाट उतार दिया था।


रतजगा कर रहे ग्रामीण
तेंदुए (Leopard)  के आने से ग्रामीण इतने भयभीत हो गए हैं कि रतजगा कर रहे हैं। घर के बाहर अलाव जलाकर शाम ढलते ही घर में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं। सभी ग्रामीण एकजुट होकर रात में लाठियां लेकर टॉर्च की रोशनी में रखवाली भी कर रहे हैं।


ग्रामीणों के जंगल की ओर जाने पर लगाई रोक
कई हेक्टेयर क्षेत्र में फैले चोरल के प्रमुख मार्गों पर वन विभाग (Forest Department) की टीम तैनात होकर ग्रामीणों को जंगल के रास्ते जाने पर रोक रही है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक तेंदुए (Leopard) का मूवमेंट जंगल के बाहर रहेगा तब तक लोगों को जंगल के रास्ते नहीं जाने दिया जाएगा। टीम द्वारा सभी गांव में मुनादी कर कहा जा रहा है कि सभी लोग घर में ही रहें। खासकर छोटे बच्चे व परिवार के बुजुर्ग पर ध्यान दें।

Share:

पावागढ़ कालिका मंदिर का PM मोदी ने किया लोकार्पण, 500 साल बाद फहरा शिखर ध्वज

Sat Jun 18 , 2022
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ कालिका मंदिर का लोकार्पण किया. इस मंदिर और उसके परिसर का पुनर्विकास किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया. पुनर्विकास के दौरान पहले पावागढ़ पहाड़ी की चोटी को चौड़ा करके एक बड़े परिसर की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved