खंडवा। खंडवा-बैतूल राजमार्ग (Khandwa-Betul Highway) पर ग्राम फेफरी सरकार से कुछ दूर खोकरिया फाटे के पास शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक (high speed truck) ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल (Three people riding bikes crushed) दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत (death on the spot) हो गई। हादसे के बाद ट्रक पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, खालवा थाना क्षेत्र के ग्राम कालाआम खुर्द निवासी बबलू पुत्र अमर सिंग गौतम, बुचा रामसिंग कोरिया और विनोद पाटिल मन्नत के कार्यक्रम में गए थे। बताया जाता है कि वे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शुक्रवार शाम करीब छह बजे लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को खोकरिया फाटे के पास आशापुर की ओर से बैतूल की तरफ जा रहे खाली ट्रक क्रमांक एमपी 06-एचसी-2482 ने टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवारों को कुचलने के बाद ड्रायवर से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक बबलू, बुचा और विनोद की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
घटना शाम करीब छह बजे की है। इस दौरान एसडीएम दलीप कुमार और एसडीओपी हरसूद रविंद्र वास्कले चार पहिया वाहन से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई थी, लेकिन कोई थी युवकों के शव को उठाने के लिए आगे नहीं आ रहा था। यह देख एसडीएम और एसडीओपी दोनों ही शव को उठाने के लिए आगे बढ़े। इस बीच हरसूद थाने के टीआई अंतिम पंवार और आशापुर चौकी प्रभारी जितेंद्र चौहान भी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंच गए थे। पुलिसकर्मियों ने सड़क से युवकों के शवों को उठाकर वाहन में रखा। यह देख कुछ युवक भी मदद के लिए आगे आ गए। इसके बाद एक-एक कर तीनों के शवों को वाहन में रखकर अस्पताल पहुंचाया गया।
हरसूद एसडीओपी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है। तीनों युवकों की उम्र 20 से 23 वर्ष के बीच में है। युवकों के मन्नत के कार्यक्रम से वापस आने की बात पता चली है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved