नई दिल्ली। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और जोस बटलर (Jos Butler) की आतिशी पारियों की बदौलत इंग्लैंड (England) ने शुक्रवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले (first ODI) में नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 498 रन का ऐतिहासिक स्कोर (Historic score of 498 runs) खड़ा किया, जो अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसे शॉट खेले की कई गेंदे स्टेडियम के बाहर खो गईं। यह मैच इंग्लैंड ने 232 रनों के बड़े अंतर से जीता है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 498/4 का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर (162*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था। इंग्लैंड ने एक रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद फिलिप साल्ट (122) और डेविड मलान (125) ने पारी को संभाला। बटलर (70 गेंद, 162* रन) और लियाम लिविंगस्टोन (22 गेंद, 66* रन) ने इंग्लैंड को विश्व रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए नीदरलैंड की ओर से स्कॉट एडवर्ड्स (72*) ने खूब संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।
इंग्लैंड ने लगाई रिकार्डों की झड़ी
इंग्लैंड की पूरी पारी में 26 छक्के और 36 चौके लगे। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने 46वें ओवर में 32 रन बनाए और 2007 में दिमित्री मस्कारेन्हास द्वारा भारत के खिलाफ एक ओवर में बनाए 30 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। इसके अलावा इंग्लैंड ने जून 2018 में ट्रेंट ब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 6 विकेट पर 481 रनों के स्कोर को भी पार किया।
इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने लगाया शतक
नीदरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में जोस बटलर, डेविड मालन और फिल साल्ट ने शतक जड़े। बटलर ने 47 गेंदों पर अपना सौ पूरा किया और इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने नाबाद 162 रनों की पारी खेली और 14 छक्के लगाए। बटलर के पास अब राष्ट्रीय टीम के लिए तीन सबसे तेज एकदिवसीय शतक (46 गेंदों, 47 गेंदों और 50 गेंदों में) हैं।
बटलर के अलावा सॉल्ट ने 93 गेंदों में 122 और मालन ने 109 गेंदों में 125 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए। 232 रनों के अंतर से हासिल की गई यह जीत इंग्लैंड के लिए रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने 242 रनों के अंतर से हराया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved