नागदा। भाजपा द्वारा किए गए टिकट वितरण के बाद विरोध के स्वर गूंज रहे हैं। गुरुवार को दिनभर भाजपा की इस नीति का विरोध चलता रहा। सोशल मीडिया के अलावा समाजों ने खुलकर विरोध जताया है। कई कार्यकर्ताओं ने तो इस्तीफे की बात कहते हुए निर्दलीय नामांकन जमा करने की बात कही है। गौरतलब है कि बुधवार देर रात तक बीजेपी द्वारा सूची जारी की गई थी। हालांकि अभी चार वार्डों के उम्मीदवारों पर मंथन जारी है। इस बार टिकट वितरण में पोरवाल समाज को दरकिनार कर दिए जाने पर समाज के युवाओं ने रैली के रूप में पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के घर पहुँच कर विरोध दर्ज कराया। इसी प्रकार अन्य समाज भी विरोध दर्ज करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान ट्रेंड कर रहा है जिसमें वो यह कह रहे हैं कि भले ही चुनाव हार जाए पर वंशवाद नहीं होगा। स्थानीय स्तर पर बड़े नेताओं के परिजनों को टिकिट दिए जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के साथ विरोध दर्ज किया जा रहा है।
20 नामांकन दाखिल हुए
गुरुवार को तहसील कार्यालय में 20 नामांकन दाखिल हुए हैं। वहीं 49 फार्म वितरित किए गए हैं। अब तक कुल 237 नामांकन फार्म दिए जा चुके हंै।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved