img-fluid

बलात्कार-हत्या के दोषी बाबा पर मेहरबान हरियाणा सरकार, चार महीने में दूसरी बार पैरोल पर आया बाहर

June 17, 2022

रोहतक । डेरा सच्चा सौदा के संचालक राम रहीम (Ram Rahim) पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) एक बार फिर मेहरबान हुई है. राम रहीम को एक महीने की पैरोल दी गई है. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षा के बीच राम रहीम जेल से बाहर आया. सूत्रों के मुताबिक, जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम बागपत स्थित अपने आश्रम में गया है. बता दें कि दो साध्वियों के साथ रेप और दो हत्याओं का दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है.


इससे पहले इसी साल 7 फरवरी को गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की पैरोल दी गई थी. 28 फरवरी को पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद राम रहीम को सुनारिया जेल लाया गया था. पिछले साल भी डेरा प्रमुख को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सुबह से शाम तक का आपातकालीन पैरोल दी गई थी.

21 दिन की पैरोल के दौरान दी गई थी जेड प्लस सिक्योरिटी
फरवरी में राम रहीम की 21 दिन की पैरोल मंजूर की थी. इस दौरान सरकार ने राम रहीम की जान का खतरा बताते हुए उन्हें जेड प्लस (Z category security) की सुरक्षा भी मुहैया करवाई थी. फरलो के दौरान राम रहीम ज्यादातर समय अपने गुरुग्राम स्थित आश्रम में ही रहा था. सरकार ने सुरक्षा का आधार एडीजीपी (CID) की रिपोर्ट को बनाया था. सरकार ने कहा था कि खालिस्तान समर्थक डेरा प्रमुख को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए उन्हें सख्त सिक्योरिटी दी जा रही है.

राम रहीम को क्यों हुई थी सजा?
राम रहीम सिरसा स्थित अपने आश्रम में दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के मामले में 20 साल की कैद की सजा काट रहा है. राम रहीम को पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में मामले में दोषी करार दिया था. इसके अलावा गुरमीत राम रहीम को पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में भी कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

Share:

राजस्थान: CM अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर CBI का छापा, उर्वरक घोटाले का है आरोप

Fri Jun 17 , 2022
जोधपुर। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। अग्रसेन के जोधपुर(Jodhpur) स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। मंडोर में मौजूद उनके मकान में शुक्रवार सुबह से सीबीआई के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved