• img-fluid

    क्रिप्‍टोकरेंसी निवेशक ने एलन पर ठोका 20 लाख करोड़ रुपये का मुकदमा, जानिए वजह

  • June 17, 2022

    न्‍यूयॉर्क! दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क (Elon Musk) का मुश्किलों से पीछा नहीं छूट रहा। बीते माह में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदने की घोषणा करने वाले एलन मस्क (Elon Musk) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, इस डील पर रोक लगाने के लिए फ्लोरिडा पेंशन फंड ने मस्क और Twitter पर एक मुकदमा दायर किया है। इसमें एलन मस्क और Twitter की डील को कम से कम 2025 तक रोकने की मांग की गई है और अब क्रिप्‍टोकरेंसी डॉजिक्‍वॉइन के एक निवेशक ने उन पर मुकदमा ठोक दिया है। अमेरिका की अदालत में दायर यह मुकदमा शायद इतिहास का सबसे बड़ी राशि वाला मुकदमा होगा, जिसमें वादी ने करीब 20 लाख करोड़ रुपये का दावा पेश किया है। 

    न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमेरिका की मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले प्‍लेनटिफ केथ जॉनसन ने एलन मस्‍क पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने अपनी क्रिप्‍टोकरेंसी को बाजार में चलाने के लिए पिरामिड योजना का सहारा लिया है। जॉनसन ने मस्‍क के साथ उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्‍ला और स्‍पेस टूरिज्‍म कंपनी स्‍पेसएक्‍स को भी मामले में भागीदार बनाया है।



    जॉनसन ने कहा कि डॉजिक्‍वॉइन की कीमतें बढ़ाने और फिर से गिराने में मस्‍क ने पिरामिड योजना का सहारा लिया है. मुकदमें में 258 अरब डॉलर (करीब 20.38 लाख करोड़ रुपये) का दावा किया गया है। जॉनसन ने आरोप लगाया कि मस्‍क सहित सभी प्रतिवादियों को साल 2019 से ही पता था कि डॉजिक्‍वॉइन की कोई वैल्‍यू नहीं है। बावजूद इसके उन्‍होंने मुनाफा कमाने के लिए इसे प्रमोट किया। इतना ही नहीं मस्‍क ने दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति होने का फायदा भी उठाया और इस उपलब्धि की आड़ में डॉजिक्‍वॉइन के लिए पिरामिड योजना चलाने और इसमें हेरफेर के लिए इसका इस्‍तेमाल किया। वादी ने अपने मुदकमे में वॉरेन बफे और बिल गेट्स जैसे अरबपतियों के बयानों को भी शामिल किया है, जिन्‍होंने क्रिप्‍टोकरेंसी के मूल्‍य पर कई बार सवाल उठाए हैं।

    आपको बता दें कि इस समय एलन मस्‍क अभी टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स दोनों ही कंपनियों के सीईओ हैं और उनके या कंपनियों के वकील की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है। जॉनसन के वकील ने भी यह नहीं बताया है कि उनके पास कौन से सबूत हैं या मिलने की उम्‍मीद है जिससे यह साबित किया जा सके कि डॉजिक्‍वॉइन की कोई कीमत नहीं है और इसे पिरामिड स्‍कीम की तरह चलाया जा रहा है.,हालांकि, जॉनसन ने अपने वाद में मई 2021 के बाद डॉजिक्‍वॉइन में गिरावट की वजह से 86 अरब डॉलर का नुकसान होने का दावा किया है और इस क्षतिपूर्ति के साथ तीन गुना भुगतान करने की मांग की है।

     

    Share:

    सारा अली खान से लेकर निया शर्मा तक, ऐसा दिखा ग्लैमरस लुक

    Fri Jun 17 , 2022
    मुंबई में एक अवॉर्ड नाइट का आयोजन गुरुवार रात हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर कई टीवी सितारें बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार में पहुंचे. ये इवेंट सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल कलाकारों के लिए एक जश्न था. इस इवेंट में केवल मनोरंजन जगत के कलाकार ही नहीं शामिल हुए, बल्कि स्पोर्टस्, फूड और बिजनेस से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved