• img-fluid

    नेशनल हेराल्ड केस : मोतीलाल वोरा के बेटे ने राहुल के आरोपों को बताया निराधार, कही ये बात

  • June 17, 2022

    भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से नेशनल हेरॉल्ड मामले (national herald case) में तीन दिन की पूछताछ हो चुकी है. कल फिर उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर (ED Office) बुलाया गया है, ये अलग बात है कि उन्होंने सोमवार तक का समय मांगा है. अभी तक राहुल से कई तरह के सवाल पूछे जा चुके हैं, कई लेनदेन के दस्तावेज भी दिखाए गए हैं.

    ऐसी ही एक लेनदेन वाली डील को लेकर राहुल ने ईडी को बड़ी बात बताई है. सूत्रों के मुताबिक राहुल ने ईडी पूछताछ में कहा है कि AJL और यंग इंडिया के बीच हुई लेनदेन की तमाम ट्रांजेक्शन कांग्रेस के स्वर्गीय नेता मोतीलाल वोरा देखते थे.


    बीजेपी क्यों बोली- ये राहुल का कबूलनामा
    पूछताछ के दौरान उन्होंने क्योंकि मोतीलाल वोरा का नाम ले लिया है, ऐसे में बीजेपी इसे भी एक बड़ा कबूलनामा मान रही है. MP बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि देश के अंदर इतने बड़े दल के नेता द्वारा स्वीकारोक्ति देना कि ये हुआ है…..हमने नहीं किया मोतीलाल वोरा ने किया… यह स्पष्ट करता है कि जो आरोप आपके ऊपर लगे हैं, ईडी ने जिन आरोपों पर आप से पूछताछ की है, वो सही हैं. बीजेपी नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि एक समय वोरा कांग्रेस के ही सिपहसालार थे, ऐसे में पूछताछ के दौरान उनका नाम लेकर राहुल गांधी ने आरोपों पर अपनी स्वीकारोक्ति दी है.

    मोतीलाल वोरा के बेटे ने क्या सफाई दी?
    वैसे जब ईडी ने पवन बंसल से पूछताछ की थी, तब उन्होंने भी साफ कर दिया था कि डील किसी एक शख्स ने नहीं की. वोरा सभी लेनदेन के लिए जिम्मेदार थे. उनकी यंग इंडिया में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. अब बीजेपी तो राहुल गांधी पर ये आरोप लगा रही है, लेकिन मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा इन तमाम बातों को निराधार मान रहे हैं. उनका कहना है कि ये सभी आरोप तथ्यहीन हैं, वैसे भी ईडी पूछताछ की जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं आ सकती है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राहुल गांधी उनके पिता को लेकर ऐसे आरोप नहीं लगा सकते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस मामले में राहुल गांधी जीतकर बाहर आएंगे.

    Dotex कंपनी ने राहुल को फंसाया
    यहां ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान उस Dotex कंपनी का भी जिक्र किया गया है जिसने साल 2010 में यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये दिए थे. उस कंपनी की वजह से भी राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ी हुई है. शुक्रवार को उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन वे सवाल जवाब को सोमवार तक के लिए पोस्पोन करना चाहते हैं. ईडी ने उनकी मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है.

    Share:

    विश्‍व व्यापार संगठन की बैठक में कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति, भारत ने भी मजबूती से रखा अपना पक्ष

    Fri Jun 17 , 2022
    जिनेवा । विश्व व्यापार संगठन (WTO) सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्रों के बीच मैराथन वार्ता के बाद अहम मुद्दों पर सहमति बन गई है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि, भारत (India) ने सभी मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण पेश किया और कहा कि देश ने अपने हितों से कभी समझौता नहीं किया. अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved