img-fluid

विश्व रक्तदान दिवस पर पानबिहार में 42 रक्त योद्धाओं ने किया रक्तदान

June 17, 2022

  • कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया-रक्तदान करने वाले युवाओं ने हर 3 महीने में रक्तदान करने की शपथ ली

पानबिहार। घटिया तहसील के ग्राम पानबिहार में गुरुदेव केवल रामदास त्यागी जी महाराज के मुख्य सानिध्य में एवं सहयोगी संस्था मानव सेवा संस्कार समिति, विप्र रक्त संगठन म.प्र. के संस्थापक दिनेश शर्मा के संयुक्त सहयोग से मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विप्र रक्त संगठन म.प्र. ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, रक्तदान करके दूसरों का जीवन बचाने में रक्तदान करके सहयोग करने वाले रक्त योद्धाओं का भी संस्था द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया।


इस अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद डिफेंस एकेडमी के कोच विशाल शर्मा परसोली,किशोर शर्मा परसोली एवं पुरी टीम,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मोहनसिंह परिहार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कमल सिंह राठौर चौकी प्रभारी राहुल चौहान, डॉ जितेंद्र जाट प्रभारी डॉ राहुल राठौर रक्त कोष अधिकारी संगीता गुप्ता, भंवर सिंह राठौड़, डॉ कन्हैयालाल शर्मा, डॉ आर एस गोहिल, बलवीर सिंह पंवार, एन आर शर्मा भरियाखेडी़, रामगोपाल जाधव पानबिहार,मनोहर सिंह राठौर विजेन्द्र शर्मा लुनियाखेडी,भारत सिंह परिहार बरखेड़ा, राघवेन्द्र सिंह देवड़ा पानबिहार, डॉ. अर्जुन शर्मा, ललित पंड्या राकेश शर्मा भीलखेडा़, सचिन कुमार पंड्या, विनोद कुमार कारपेंटर अनवर मंसूरी सहित लोगों ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।परामर्श दाता रचना शर्मा जन अभियान परिषद से मीना त्रिवेदी पश्चात शिविर में आए रक्तदान करने वाले रक्त योद्धाओं ने हर 3 महीने में रक्तदान करने की शपथ ली।

Share:

खेतों में काट रहे कॉलोनी, जिम्मेदार बेखबर

Fri Jun 17 , 2022
सरकारी मानकों का नहीं हो रहा पालन, अब तो अफसर भी आ रहे सवालों के घेरे में सिरोंज। मुख्यमंत्री के निर्देशों को किस तरह से हवा में उड़ाने का काम विकासखंड जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा में किया जा रहा है। खुलेआम कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने का काम किया जा रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved