img-fluid

अब भंवरकुआं चौराहे के लेफ्ट टर्न की बाधाएं हटेंगी

June 16, 2022

  • शहर का सबसे खूबसूरत चौराहा बनाने की कोशिश, कंसल्टेंट तैयार कर रहे हैं डिजाइनें

इंदौर। भंवरकुआं चौराहे को शहर का सबसे खूबसूरत चौराहा बनाने की कवायद चल रही है। इसकी डिजाइनिंग का काम कंसल्टेंट को सौंपा गया है। उससे पहले नगर निगम आसपास के हिस्सों में लेफ्ट टर्न की सारी बाधाएं हटाकर वहां काम शुरू करा रहा है।

भंवरकुआं चौराहे से खंडवा रोड तक की सडक़ का निर्माण तेजाजी नगर तक किया जा रहा है। ठेकेदार को बारिश के पहले तक अधिकांश काम पूरे करने के लिए कहा गया है, ताकि वहां दिनभर में आवागमन में वाहन चालकों को दिक्कत न आए। सैकड़ों वाहन वहां से गुजरते हैं और ऐसे में बारिश के दौरान अधूरे काम के कारण लोगों की फजीहत होगी। अभी चार लेन बनाने का काम तेजी से जारी है, ताकि बारिश में दिक्कत न हो।


वहीं दूसरी ओर भंवरकुआं चौराहे का काम भी निगम पहले चरण में लेफ्ट टर्न के साथ पूरा करने की कोशिश में है। सबसे पहले सारे लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे और उसके लिए खातीवाला टैंक से चौराहे पर आकर भंवरकुआं के दोनों लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे। वहां 25 से 30 बाधाएं हैं, जिन्हें हटाने का काम आने वाले दिनों में शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सामने के दोनों लेफ्ट टर्न क्लीयर हैं। वहां बाधाएं नहीं होने के कारण काम शुरू करा दिया गया है।

थाना हटा, मिली जमीन अब लगेगी प्रतिमा
भंवरकुआं थाना भवन का हिस्सा पूरी तरह हटा दिया गया है और वहां काफी जमीन निगम को मिली है। अधिकारियों का कहना है कि लेफ्ट टर्न बनाने के साथ-साथ वहां खाली पड़े हिस्से में टंट््या मामा की प्रतिमा लगाई जाएगी और उसके आसपास के हिस्सों को संवारा जाएगा। शहर के सबसे बड़े चौराहे में शुमार भंवरकुआं को बेहतरीन बनाने की कोशिश चल रही है और इसकी डिजाइनिंग का काम शहर के नामचीन कंसल्टेंट को सौंपा गया है। डिजाइनें आते ही इसे फाइनल कराकर उस पर काम शुरू होगा

Share:

3 गैंगस्टरों ने रची मूसेवाला मर्डर की साजिश, नशेड़ी ने दी शूटरों को हर पल की जानकारी

Thu Jun 16 , 2022
नई दिल्ली: पंजाब और दिल्ली की पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश की गुत्थी को सुलझाने में काफी हद तक कामयाबी हासिल कर ली है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल और विदेश में बैठे तीन गैंगस्टरों ने मिलकर चार राज्यों से आठ किराए के शूटर जुटाए और अंत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved