img-fluid

शुक्ला के नामांकन के बहाने कांग्रेस में जान फूंक गए कमलनाथ

June 16, 2022

  • दावेदारों ने भी किया शक्ति प्रदर्शन, वार्ड के नियम में भी संशोधन

इंदौर। कमलनाथ का कल इन्दौर आकर शुक्ला का नामांकन भराना कांग्रेस में जान फूंक गया। कल जिस तरह कांग्रेसियो में जोश आया, उसको देखकर लग रहा है कि कांग्रेस जोरदार तरीके से चुनाव लडऩे के मूड में है, वहीं कमलनाथ द्वारा वार्ड के निवासी के चुनाव लडऩे के नियम में संशोधन करने से एक बार फिर अब दावेदार मैदान में नजर आ रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को जब बताया गया कि आपके नए नियम के कारण कई जिताऊ उम्मीदवार वार्ड से बाहर हो गए हैं, उससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ेगा। इस पर कमलनाथ ने कहा कि नियमों में संशोधन हो सकता है। अगर कोई ऐसा प्रत्याशी, जो उस वार्ड में जीतने का मादा रखता है तो उसे वहां से टिकट दे दो। कल दिनभर कमलनाथ इन्दौर में थे और जिस तरह वे कार्यकर्ताओं से मिलते रहे, उसने कांग्रेस में जान डाल दी है।


गांधी भवन पर हुई सभा में उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि यह विधानसभा चुनाव का सेमीफायनल और हर कांग्रेसी को एक दूसरे की मदद करना है। कमलनाथ के साथ सुरेश पचौरी, अरुण यादव भी आए थे। बाद में संजय शुक्ला अपना नामांकन भरने पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को लेकर पहुंचे। हालांकि भीड़भाड़ और सुरक्षा के चलते कमलनाथ कलेक्टर कार्यालय नहीं गए और सीधे होटल पहुंच गए, जहां कांग्रेसियों ने उन्हें घेरे रखा।

Share:

काका ससुर ने किया बहू से बलात्कार

Thu Jun 16 , 2022
पति गया था काम पर, आरोपी गिरफ्तार इंदौर।  रिश्तों (Relationship) को शर्मसार करती घटना सामने आई है। इसमें काका ससुर ने भतीजे की पत्नी के साथ बलात्कार (rape) कर डाला। पुलिस (police) ने आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया।  मिली जानकारी के अनुसार बेटमा थाना क्षेत्र (Betma police station area) की जीवन ज्योति कालोनी (Jyoti […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved