पति गया था काम पर, आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। रिश्तों (Relationship) को शर्मसार करती घटना सामने आई है। इसमें काका ससुर ने भतीजे की पत्नी के साथ बलात्कार (rape) कर डाला। पुलिस (police) ने आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बेटमा थाना क्षेत्र (Betma police station area) की जीवन ज्योति कालोनी (Jyoti colony) में रहने वाले युवक ने चाचा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है।
टीआई संजय शर्मा ने बताया कि ग्राम नंदनखेड़ा (village Nandankheda) (कानपुर) निवासी दिलीपसिंह चंदेल भतीजे के यहां आया था। जब भतीजा रात में फैक्ट्री में काम करने गया तो मौके का फायदा उठाते हुए उसने अपनी बहू के साथ बलात्कार कर डाला। आरोपी ने बहू को धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। तीन दिन बीत जाने पर जब महिला गुमसुम रहने लगी तो पति ने कारण पूछा। इस पर उसने पति को सबकुछ बता दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved