img-fluid

20 मई से OTT पर धूम मचाएगी भूल भुलैया 2

June 16, 2022

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (bhool bhulaiya 2) लगातार चौथे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब ताजा जानकारी सामने आयी है कि जल्द ही फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो भूल भुलैया 2 के मेकर्स अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज करने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, इसकी स्ट्रीमिंग की कन्फर्म डेट अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

फिल्म की कमाई की बात करें तो पिछले महीने 20 मई को रिलीज हुई बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 अब भी सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाने में कामयाब रही है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के सोशल मीडिया पर किए गए लेटेस्ट अपडेट के तहत भूल भुलैया 2 ने चौथे सप्ताह में भी शानदार कमाई की है।



तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 173.76 करोड़ हो गई है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए, तो अब तक यह फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। ऐसा करने वाली इस साल की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इससे पहले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने इस रिकॉर्ड को छुआ है।

उल्लेखनीय है,भूल भुलैया 2 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है।अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 मई को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। एजेंसी/हिस

 

Share:

अग्निपथ का विरोध जारी, नहीं थम रहा गुस्सा, कई राज्यों में हिंसा, ट्रेन रोकी, आगजनी

Thu Jun 16 , 2022
गुरुवार। सेना (army) में भर्ती (recruitment) को लेकर केंद्र सरकार (central government) द्वारा बनाई गई अग्निपथ योजना (agneepath scheme) का कई राज्यों में जोरदार विरोध हो रहा है। बिहार के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन के बाद आज उत्तरप्रदेश, राजस्थान में भी जोरदार विरोध शुरू हो गया। आज सुबह से ही बिहार के जहांनाबाद, आरा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved